22 तारीख को होगा बृहस्पति का मेष में प्रवेश
22 अप्रैल को बृहस्पति अपना घर बदलने जा रहे हैं । मीन राशि को छोड़कर मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश होने जा रहा। अभी बृहस्पति अस्त चल रहे 3 मई को उदय हो जाएंगे । मेष राशि में पहले से गोचर राहु का हो रहा वहां पर जाकर बृहस्पति और राहु का चांडाल योग बनेगा। मेष राशि में आने के बाद किन लोगों को किस तरह के फल मिलेंगे लग्न के हिसाब से आइए जानते हैं।
मेष लग्न मेष लग्न वालों के लग्न में बृहस्पति आ जाएंगे। राहु पहले से ही यहां मौजूद है जिस वजह से लग्न में चांडाल योग का निर्माण होगा। बृहस्पति यहां पर 9वे और 12वे घर का मालिक है । लग्न में आने से यात्राएं बढ़ जाएंगे खर्चे भी बढ़ जाएंगे। धर्म की तरफ रुचि बढ़ने लगेगी। हॉस्पिटल दवाइयों पर भी पैसा खर्च होगा और यात्राओं पर भी पैसा खर्च होगा। गुस्से पर काबू नहीं किया गया तो आक्रोश का रूप धारण हो सकता है। जैसे ही बृहस्पति राहु को क्रॉस कर जाएगा जो लोग विवाह योग्य हैं उनके रिश्ते होने के लिए अच्छा समय।
वृषभ लग्न
वृषभ लग्न वालों के 12वे घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा। आठवें और 11वे घर का मालिक होकर यहां पर। चांडाल योग का निर्माण होगा। खर्चे अधिक बढ़ा देगा। यात्राओं पर पैसा खर्च होगा हॉस्पिटल दवाइयों पर पैसा खर्च होने के चांसेस बढ़। धार्मिक यात्राएं भी हो सकती हैं।
मिथुन लग्न वालों के 11वें
घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा यहां राहु पहले से गोचर कर रहे और 11वे घर में चांडाल योग का निर्माण होगा जिस कारण
लाभ में उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है।
जैसे ही बृहस्पति राहु को क्रॉस कर जाएगा जो लोग विवाह योग्य हैं उनके रिश्ते करने के लिए काफी अच्छा समय होगा और प्रोफेशनल लाइफ में भी ग्रोथ मिलेगी।
कर्क लग्न वालों के लिए दसवें घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा यहां पर उनके चांडाल योग बनेगा इसलिए प्रोफेशनल लाइफ में उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है।
किसी तरह के बदलाव भी हो सकते हैं। पिता की सेहत में भी दिक्कत हो सकती है।
जैसे ही बृहस्पति राहु को क्रॉस कर जाएग प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ मिलेगी। धर्म के कामों में भी बहुत रूचि भी बढ़ेगी और अच्छे रिजल्ट भी मिलेंगे।
सिंह लग्न वालों के लिए 9वे में घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा उनके नौवें घर में चांडाल योग बनेगा जिस कारण यात्राएं बढ़ सकती हैं जीवन में।
एजुकेशन में उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है। लव लाइफ में भी ध्यान पूर्वक चलने की जरूरत होगी। जो लेडीस प्रेग्नेंट है उन्हें काफी ध्यान रखना होगा अपना।
जैसे ही बृहस्पति राहु की डिग्री को क्रॉस कर जाएगा विद्या से लाभ होगा। जो लोग हायर एजुकेशन ग्रहण करना चाहते हैं उनके लिए रास्ते खुलेंगे
जो लोग प्रेगनेंसी प्लेन करना चाहते हैं उनके लिए भी अच्छा समय।
कन्या लग्न वालों के लिए आठवें घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा और आठवें घर में चांडाल योग का निर्माण होगा इसलिए काफी ध्यान पूर्वक चलना होगा । जो लोग प्रॉपर्टी और वाहन खरीदना चाहते हैं वह थोड़ा सा ध्यान से खरीदें । पाटनर की सेहत में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है और रिश्ते में भी। जो लोग पार्टनरशिप में है उन लोगों को भी बहुत ही ध्यान पूर्वक चलने की जरूरत रहेगी।
तुला लग्न वालों के लिए सातवें घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा। सातवें घर में राहु पहले होने से यहां पर चांडाल योग का निर्माण होगा।
ऐसे में छोटे बहन भाइयों और पड़ोसियों के साथ रिश्तो में तनाव की स्थिति बन सकती।
लाइफ पार्टनर और पार्टनर के साथ भी तालमेल बिठाकर चलना होगा नहीं तो वहां पर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
पार्टनर सेहत में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती हैं।
बृहस्पति जब राहु को क्रॉस कर जाएगा तो जो लोग विवाह योग्य हैं उनके विवाह होने के योग बनेंगे।
वृश्चिक लग्न वालों के लिए छठे घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा। यहां पर पहले से राहु होने से चांडाल योग बनेगा।
धन को लेकर समस्याएं बढ़ सकती हैं। बच्चों की सेहत का भी खास ध्यान रखना होगा विद्यार्थियों को अपनी विद्या का बहुत ही खास ध्यान रखकर चलने की जरूरत। लव लाइफ में भी बहुत ध्यान पूर्वक चलना। गैस, एसिडिटी ,कोल्ड कफ जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। जिनको पहले से लिवर से संबंधित परेशानी है वह और ध्यान पूर्वक रहे।
धनु लग्न वालों के लिए पांचवें घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा। जहां पहले से राहु का गोचर हो रहा पांचवें घर में चांडाल योग बनेगा। ऐसे में विद्या की तरफ बहुत ही खास ध्यान देने की जरूरत रहेगी। लव लाइफ में ध्यान पूर्वक चलना होगा। जो लोग प्रॉपर्टी और वाहन खरीदना चाहते हैं वह भी बहुत ध्यान पूर्वक खरीदें चीटिंग हो सकती हैं।
जैसे ही बृहस्पति राहु को क्रॉस कर जाएगा। लव लाइफ अच्छी होने लगेगी एजुकेशन से भी लाभ होने लगेगा और प्रॉपर्टी और वाहन के योग भी बनने लगेंगे।
मकर लग्न वालों के चौथे घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा। राहु का गोचर पहले से ही यहां पर हो रहा । तो चांडाल योग का निर्माण हो जाएगा। ऐसे में घर में कल्हे क्लेश की स्थिति हो सकती है। मां की सेहत में उतार-चढ़ाव हो सकता है। कोई भी प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने वक्त ध्यान पूर्वक खरीदें। कोई प्रॉपर्टी बेचने के लिए बहुत ही अच्छा समय और वाहन बेचने के लिए भी।
कुंभ लग्न वालों के लिए तीसरे घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा जहां पहले से राहु चल रहा। तीसरे घर में चांडाल योग का निर्माण होगा। छोटे बहन भाइयों के साथ रिश्तो में दिक्कत हो सकती पड़ोसियों के साथ भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता। जैसे ही बृहस्पति राहु को क्रॉस कर जाएगा रिश्तो में सुधार होगा। जो लोग विवाह योग्य हैं उनके लिए भी रिश्ते करने के लिए अच्छा समय होगा।
मीन लग्न वालों के लिए दूसरे घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा जहां राहु पहले से मौजूद है और दूसरे घर में चांडाल योग का निर्माण होगा। ऐसे लोगों को अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखकर चलने की जरूरत होगी। बोलचाल में भी ध्यान रखना होगा। वरना बोल बानी के कारण रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
जैसे ही बृहस्पति राहु को क्रॉस कर जाएगा सेहत में भी सुधार होने लगेगा और धन आने के योग भी बनने लगेंगे।
Astrologer and Tarot Reader Dr. Shalini Munjal
Mob. : 9855153270