आमजन की शिकायतों का तत्परता से निदान करें अधिकारी –जेपी दलाल
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 में से 10 शिकायतों का मौके पर किया निपटान
Sanghol Times/चण्डीगढ़/Harminder Nahpal24 अप्रैल,2023– हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक का उद्देश्य आमजन को न्याय दिलवाना है। इसलिए अधिकारी व कर्मचारी न्याय व सेवा की भावना से कार्य करते हुए जनता की समस्याओं का तत्परता से निदान करें ताकि लोगो को अपनी शिकायतों को समिति में न रखना पड़े।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री आज सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
कष्ट निवारण समिति की बैठक में 12 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष 2 शिकायतों को लंबित रखते हुए अधिकारियों को समाधान के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में गांव बकरियांवाली की कविता रानी की फर्जी साइन से लोन लेने की शिकायत पर समिति के अध्यक्ष श्री जेपी दलाल ने डीएसपी को तुरंत संज्ञान लेते हुए बैंक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार मंडी कालांवाली निवासी कृष्ण कुमार जिंदल द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई दुकानों की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच हो गई है जिसमें कुछ खामियां भी पाई गई है। इस पर कृषि मंत्री ने मामले को स्टेट विजिलेंस के माध्यम से जांच करवाने के निर्देश दिए।
गांव जोधकां, डिंग, मोचीवाली व कुकड़थाना के रबी 2021 में गेहूं व सरसों फसल के नुकसान का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर कृषि मंत्री ने बैंक अधिकारियों को जल्द से जल्द भुगतान के निर्देश दिए।
मंडी डबवाली निवासी पवन कुमार द्वारा उसके मकान पर भाई के कब्जे की शिकायत पर कृषि मंत्री दलाल ने निर्देश दिए कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करे और शिकायतकर्ता पुलिस अधीक्षक से मिलकर सारा मामला बताएं ताकि उसे न्याय मिल सके।
कष्ट निवारण समिति की बैठक में मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन श्री आदित्य देवीलाल, उपायुक्त पार्थ गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे।