राष्ट्रहित में द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री किया जाए : राजेश खुराना
Sanghol Times/आगरा/Sanjay Sagar/01.05.2023 – पांच मई को रिलीज़ हो रही हिन्दी फ़िल्म द केरला स्टोरी इन दिनों बहुत ही सुर्खियों में है। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेश खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुऐ बताया कि द केरला स्टोरी फ़िल्म पांच मई को आ रही है। यह फिल्म हमारी बेटियों के लिए सबसे बड़े अदृश्य खतरे के छिपे हुए सच को उजागर करती है। अपनी बेटियों और बहनों के साथ देखें। द केरला स्टोरी फ़िल्म वास्तविक जीवन की कहानियों पर आधारित हैं। कहानी के अनुसार फिल्म केरल के तेजी से इस्लामीकरण और लव जिहाद को दर्शाती है। कैसे मासूम लड़कियों को फंसाया गया और आईएसआईएस के लिए चारे के रूप में ब्रेनवॉश करके भारत में अलग-अलग टेरर मिशन को अंजाम देने के लिए ट्रेन किया जाता है। यह फिल्म केरल की उन 32,000 औरतों की कहानी है, जो अचानक गायब हो गई थीं। कश्मीर फाइल्स के बाद इस्लामिक जिहादियों और आतंकियों की क्रूरता को दिखाने का साहस काबिले तारीफ है। इस फिल्म में कई जिहादी प्रवृत्तियों को मार्मिक ढंग से दिखाया गया है। हमारा सभी देशवासियों से अनुरोध है कि पांच मई से राष्ट्रहित में द केरल स्टोरी हिंदी मूवी जरूर देखें। खासकर अपने परिवार की बहिन बेटियों को दिखाए ताकि वो समझ सके कि इस्लामिकरण एवम लव जेहाद कितना घातक हो सकता है।