Sanghol Times/बरनाला/11 मई, 2023 –
देश के लिए शहीद हुआ बरनाले का जवान जसवीर सिंह समारा वाजिदके जम्मू में तैनात था। ड्यूटी के दौरान आतंकी हमले में शहीद हुए फौजी जवान के शहीद होने की सूचना परिवार को मिली है. मां-बाप का इकलौता बेटा था शहीद जसवीर सेना के जवान जसवीर सिंह की शहादत की खबर से पूरे बरनाला क्षेत्र में शोक की लहर है. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि जसवीर सिंह के शहीद होने की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है. जिला प्रशासन लगातार सेना के संपर्क में है। प्रशासन व परिजन जसवीर सिंह समरा के बारे में और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। उनके पैतृक आवास पर भी लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
Characters: 593
Words: 123
Search in Browser for quick result –> Translate