
परिवार को बचाए रखने के लिए धैर्य संयम की नितांत आवश्यकता रहती है – आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री
शिव शक्ति इंटर ग्लोबल एवं लायशा बासमती चावल की ओर से तृतीय दिवस की कथा
तरावड़ी/संघोल-टाइम्स/25जुलाई,2024(राजकुमार खुराना) — शिव शक्ति इंटर ग्लोबल एवं लायशा बासमती चावल की ओर से शुरू हुई श्री मदभागवत ज्ञानयज्ञ कथा मे यजमान रमेश गुप्ता, संतोष गुप्ता एवं अमन गुप्ता, शिखा गुप्ता परिवार सहित व्यास पीठ पर श्री मदभागवत की पूजा अर्चना की उसके तत्पश्चात व्यास पीठ का पूजन किया। कथा में श्रीमद्भागवत् सप्ताह कथा के तृतीय दिवस की कथा का विस्तार से व्याख्यान देते हुए परम श्रद्धेय आचार्य गोस्वामी श्री मृदुल कृष्ण जी महाराज ने बताया कि किसी भी स्थान पर बिना निमंत्रण जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे है वहां आपका, अपने इष्ट या अपने गुरु का अपमान हो। यदि ऐसा होने की आशंका हो तो उस स्थान पर जाना नहीं चाहिए। चाहे वह स्थान अपने जन्मदाता पिता का ही घर क्यों हो। कथा के दौरान सती चरित्र के प्रसंग को सुनाते हुए भगवान शिव की बात को नहीं मानने पर सती के पिता के घर जाने से अपमानित होने के कारण स्वयं को अग्नि में स्वाह होना पड़ा। कथा में उत्तानपाद के वंश में ध्रुव चरित्र की कथा को सुनाते हुए समझाया कि ध्रुव की सौतेली मां सुरुचि के द्वारा अपमानित होने पर भी उसकी मां सुनीति ने धैर्य नहीं खोया जिससे एक बहुत बड़ा संकट टल गया। परिवार को बचाए रखने के लिए धैर्य संयम की नितांत आवश्यकता रहती है। भक्त ध्रुव द्वारा तपस्या कर श्रीहरि को प्रसन्न करने की कथा को सुनाते हुए बताया कि भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है। भक्ति को बचपन में ही करने की प्रेरणा देनी चाहिए क्योंकि बचपन कच्चे मिट्टी की तरह होता है। उसे जैसा चाहे वैसा पात्र बनाया जा सकता है। कथा के दौरान उन्होंने बताया कि पाप के बाद कोई व्यक्ति नरकगामी हो, इसके लिए श्रीमद् भागवत में श्रेष्ठ उपाय प्रायश्चित बताया है। अजामिल उपाख्यान के माध्यम से इस बात को विस्तार से समझाया गया। साथ ही प्रह्लाद चरित्र के बारे में विस्तार से सुनाया और बताया कि भगवान नृसिंह रुप में लोहे के खंभे को फाडक़र प्रगट होना बताता है कि प्रह्लाद को विश्वास था कि मेरे भगवान इस लोहे के खंभे में भी है और उस विश्वास को पूर्ण करने के लिए भगवान उसी में से प्रकट हुए एवं हिरण्यकश्यप का वध कर प्रह्लाद के प्राणों की रक्षा की। इस मौके पर भजनों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं श्री कृष्ण भक्ति का रस आनन्द लिया। आज की कथा मे लाला नाथी राम गुप्ता, नरेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, अमन गुप्ता, अनुज गुप्ता, राहुल गुप्ता, मोहित गुप्ता, सौरव गुप्ता, गौरव गुप्ता, पंकज गुप्ता, सतपाल गुप्ता, अनीश गुप्ता, रूशिल गुप्ता, आशित गुप्ता, साधूराम सिंगला, ईश्वर चन्द गोयल, दविन्द्र सिंगला, नपा अध्यक्ष वीरेन्द्र बंसल, अनाज मंडी अध्यक्ष शीशपाल गुप्ता, संजय गुप्ता, विनीत बंसल, पंकज गोयल, ममता गोयल, बृजमोहन गर्ग, प्रेम सिंघल, रविन्द्र सिंगला, संजय सिगला, प्रमोद सिंगला, नीरज गुप्ता, प्रमोद बंसल, घनश्याम दास गर्ग, राकेश हंस, योगेश मिड्डा, गुलशन गर्ग, गऊशाला के अध्यक्ष राकेश गर्ग, सोनू रहेजा, सुभाष गुप्ता, कमलेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, वेद सलूजा, यश सलूजा, बोबी गुप्ता, रामपाल लाठर, सुल्तान सोल्हो, रंजीत भारद्वाज, बृज भूषण गर्ग, अमित रहेजा, सतपाल गुप्ता, मधु गर्ग, सचिन गर्ग, राधेश्याम गर्ग, नितिन गर्ग के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
बाक्स
दुकान न: 90 पर कथा के अवसर पर विर्क अस्पताल करनाल की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के युवाओं रक्तदान करके समाज हित सराहनीय कार्य किया। इसमे विर्क अस्पताल की टीम ने अपनी सेवाये दी। इस अवसर पर शिव शक्ति इंटर ग्लोबल के सीएमडी रमेश गुप्ता व अमन गुप्ता ने रक्तदाताओं बैंच लगाकर प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया।