
मोहाली/संघोल-टाइम्स/ब्यूरो/07.09.2024 – बीते शुकरवार पर्लस ग्रुप के फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार निर्मल सिंह भंगू का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में देहात हो गया था । जिनका का जद्दी गांव अटारी चमकौर साहब पंजाब है।
सरदार निर्मल सिंह भंगू की अंतिम अरदास मोहाली के फेस-8 के गुरुद्वारा में बीते शुक्रवार को संपन्न हुई। उनकी आत्मिक शांति के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ के भोग डाले गए। इसके उपरांत गुरु की बाणी का कीर्तन किया गया व गुरु का लंगर अटूट बरताया गया । बिछड़ी हुई आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी गिनती में उनके रिश्तेदार दोस्त व मित्र हाजिर थे। इस मौके पर पर्लस ग्रुप समिति के सदस्य जो भारत के कोने-कोने से बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता से आये थे, उन्होंने परिवार के प्रति अपनी लॉयल्टी व श्रद्धांजलि दी ।
इस मौके पर स. निर्मल सिंह भंगू की पत्नी प्रेम कौर, बेटी, सन इन ला व नजदीकी रिश्तेदार हाजिर थे ।
