चंडीगढ़ में सिख युवक पर हमला करके घायल करने व उसकी पगड़ी गिराने पर- पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज : दो गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में एक व्यक्ति पहले भी हफ्ता वसूली के मामले में जेल जा चुका है व एक प्रभावशाली राजनीतिज्ञ का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है
चण्डीगढ़/संघोल-टाइम्स/केवल-भारती/06जनवरी, 2025 – गुरुपर्व के मौके पर अपने प्लॉट में मीट-मछली बनाने से एतराज जताने पर एक गुरसिख भाई को हमला करके घायल करने व उसकी पगड़ी को गिरा देने के बेअदबी के मामले में सेक्टर 31 पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है। गिरफ्तार लोगों में एक व्यक्ति पहले भी हफ्ता वसूली के मामले में जेल जा चुका है व एक प्रभावशाली राजनीतिज्ञ का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। प्राप्त विवरण के मुताबिक जसविंदर सिंह का रामदरबार स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नं 115 है। इसके पड़ोस में स्थित प्लॉट नं 114 में किरायेदार पंचम चौहान जसविंदर सिंह के प्लाट में बीते रोज कुछ लोगों के साथ मीट-मछली पका रहा था। जिस पर जसविंदर ने ऐतराज जताते हुए कहा कि गुरुपर्व के मौके पर उन्होंने यहाँ धूप-बत्ती करनी है, इसलिए ये सामान कहीं और ले जाओ। परन्तु पंचम चौहान ने इस बात पर ताव खा कर अपने साथी मुनीश दुबे के साथ मिल कर उन पर तेज़धार हथियारों से हमला कर दिया । जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए व उनकी पगड़ी गिरा कर बेअदबी भी की गई। जसविंदर सिंह ने इस पर 112 पर फोन करके पुलिस बुला ली। पुलिस ने शिकायतकर्ता एवं आरोपियों का मेडिकल भी करवा कर मामला दर्ज कर लिया एवं पंचम चौहान व मुनीश दुबे का को गिरफ्तार कर लिया है।
[Mob.- 98551 11821 ]
