संजीवनी NGO व पी.जी.आई चंडीगढ़ हिमेटोलॉजी एंड मेडिकल ऑनकोलॉजी ने नव वर्ष कैंसर के मरीजों के साथ मनाया

CHANDIGARH/SANGHOL-TIMES/Harminder-Nagpal/05January,2025 – संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर और क्लिनिकल हिमेटोलॉजी एंड मेडिकल ऑनकोलॉजी ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में 01 January को कैंसर के मरीजों के साथ मनाया गया व सपोर्ट ग्रुप मीटिंग में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मास्टर दिव्यम कपूर द्वारा गायत्री मंत्र से की गई। तत्पश्चात क्लिनिकल हिमेटोलॉजी एंड मेडिकल ऑनकोलॉजी PGI, Chandigarh के विशिष्ट डॉक्टर पंकज मल्होत्रा, डॉ गौरव प्रकाश, डॉ अलका, डॉ चरणप्रीत ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया तथा संजीवनी संस्था को इस तरह के आयोजन करने के लिए खूब सराहा गया। उन्होंने कहा के इस तरह के कार्यक्रम मरीजों के स्वास्थ के लिए लाभप्रद बहुत ही फायदेमंद हैं व इस मौके पर डॉक्टर पंकज मल्होत्रा ने सभी को हेल्थि भोजन, फ्रूट, पेस्टिसिड रहित सब्ज़ी की खेती, शुद् हवा के महत्व के बारे बताया।
कार्यक्रम में संजीवनी संस्था की प्रोग्राम कोऑर्डिनेट द्वारा भजन गाया गया। इस कार्यक्रम में मरीजों ने भी पूरे होंसलें से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इस मौके वंश ग्रुप की तरफ से गिटार और संगीत ने चार चांद लगाए ।
सभी मरीजों और उनके साथ आये हुओं को रिफ्रीशमेंट प्रदान की।
संजीवनी संस्था की और से सभी को 100 कंबल का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में डॉ. पंकज मल्होत्रा, डॉ गौरव, डॉ अलका, डॉ चरणप्रीत, कुलजीत सोड्डी, सहायता संस्था से रेणु सैगल, सुजाता, संजीवनी से दिव्या जोशी, न्यूनिका, लक्ष्मी, रितिका, चक्षु, चांदनी, नर्सिंग ऑफिसर सुनीता, शालिनी, और डे केयर स्टाफ के साथ 100 कैंसर मरीज मौजूद रहे।
