
चंडीगढ़ समेत टॣॉईसिटी में इस बार दशहरा उतसव रोमांचक रहा
प्रशाशक चंडीगढ़ गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि थे
चंडीगढ़/SANGHOL-TIMES/(हरमिंदर-नागपाल)02 Oct,2025- चंडीगढ़ शहर में 75 के करीब सथानो पर रावण, कुभकंण, मेघनाथ के 100-100 फुट ऊंचे पुतलो का दहन किया गया । सूचना अनुसार 50 लाख की लागत से इन पुतलो को बनवाया गया था । सब से ऊचा रावण का पुतला सैकटर 46 में जलाया गया। श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सैकटर 46 की और से मनाए गए दशहरा उतसव में पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशाशक गुलाब चंद कटारिया मूखय अतिथि थे।
101 फुट का रावण, 95 फुट का मेघनाथ तथा 90 फुट का कुभकंणऺ,तैयार करवाया गया था, इस दशहरा पर मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, डीसी चंडीगढ निशांत यादव, व चीफ इंनजिनियर सी.बी.औझा, एस.डी कालेज के प्रिंसीपल अजय कुमार, डाक्टर संदीप बांसल, एस डी पबलिक सकूल की प्रिंसीपल मोनिका शर्मा व होम सैकटरी मनदीप बराड़ को कोई काम आ पडा इस लिए उनकी पत्नी ने उनके सथान पर आकर रोनक बढाई।
पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने दशहरा के पवित्र अवसर पर बोलते हुए कहा कि दशहरा परव पर हम सभी को संकल्प लेंना चाहिए कि जीवन से बुराइयों को दूर करेंगे और समाज में अच्छाई, भाई चारे व प्रेम
का संदेश फेलाएंगे ।
श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सैकटर 46 की और से सराहनीय कार्य के लिए हर वर्ष “चंडीगढ़ रत्न अवार्ड “दिया जाता है इस वर्ष पीजीआई के डाक्टर संदीप बांसल व एस डी पबलिक सकूल सैकटर 32 की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा को “चंडीगढ़ रतन आवाड प्रशाशक गुलाब चंद कटारिया दवारा दिए गए।
इसके अलावा विशेष आतिशबाजी के साथ पुतलो का दहन किया गया।
रामलीला कमेटी द्वारा निकाली गई शोभायात्रा सैकटर 46 और सैकटर 45 की गलियों से होती हुई वापस सैकटर 46 के दशहरा गाऊड में समाप्त हुई। विभिन्न कीर्तनं मंडलियों ने पूरे रास्ते विभिन्न भजन पेश किए गए वही “सोने की लंका” और विशेष आतिशबाजी ने नजारा ला दिया।