स्कूल ऑफ एमिनेंस के विद्यार्थियों ने प्रमुख औद्योगिक इकाईयों का दौरा किया: हरजोत सिंह बैंस
STN/चंडीगढ़/26 मई,2023
राज्य के 94 स्कूल्ज़ ऑफ एमिनेंस के 2218 विद्यार्थियों ने उद्योगों के बारे में जानकारी (एक्सपोजऱ) हासिल करने के लिए आज राज्य की प्रमुख औद्योगिक इकाईयों का दौरा किया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि स्कूल्ज़ ऑफ एमिनेंस के 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को इन औद्योगिक इकाईयों के एक दिवसीय दौरे पर ले जाया गया, जिससे वह उद्योगों में इस्तेमाल की जाने वाली प्रौद्यौगिकी, इसकी ज़रूरतों, वर्क कल्चर आदि संबंधी अवगत हो सकें और उनके मन में उद्योगपति बनने का विचार पैदा हो।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की इच्छा है कि राज्य का हर विद्यार्थी नौकरी देने वाला बने न कि नौकरी ढूँढने वाला और मुख्यमंत्री के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम अपने विद्यार्थियों को लगातार ऐसे दौरों पर ले जा रहे हैं।
इस टूर प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने वेरका मिल्क प्लांट, ट्राइडेंट, हीरो साइकिल, व्याटोन एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड, पैप्सी प्लांट, स्वराज माज़दा, भेल गोइन्दवाल साहिब की औद्योगिक इकाईयों का दौरा किया।
जि़क्रयोग्य है कि स्टडी टूर प्रोग्राम के अंतर्गत पहले बैच का दौरा 19 मई को करवाया गया था, जिसमें विद्यार्थियों को नामवर शैक्षिक संस्थाओं के दौरे पर ले जाया गया।
उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और इस दिशा में लगातार यत्नशील है।
——————-