जाहू में मिनी सचिवालय की तर्ज पर बनेगा तीन मंजिला बहुउद्देशीय भवन
एक छत के नीचे होगें बिजली, पानी, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, सीएससी व अन्य कार्यालय।
जाहू पटवारघर को डिस्मेंटल करने के बाद शुरू होगा बहुउद्देशीय भवन का कार्य।
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने बहुउद्देशीय भवन की प्रक्रिया शुरू करने पर जताया आभार
संघोल टाइम्स/एस. रांगड़ा/जाहू,28 मई,2023 –
भोरंज विधानसभा क्षेत्र की जाहू पंचायत में मिनी सचिवालय की तर्ज पर तीन मंजिला बहुउद्देशीय भवन बनेगा। इसके लिये प्रशासन ने भवन निर्माण के लिये प्रकिया शुरू कर दी है। स्थानीय पंचायत के खस्ताहल पटवार घर को डिस्मेंटरल करके वहां पड़ी करीब डेढ़ कनाल भूमि पर बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिये भूमि का चयन किया गया है।
भोरंज एसडीएम संजय स्वरूप की अगुवाई में इस स्थल का निरीक्षण किया गया है। खस्ताहल पटवारघर के गिरने के बाद तीन मंजिला बहुउद्देशीय भवन के निर्माण की प्रकिया शुरू की जाएगी। इसके लिये विभाग को डीपीआर तैयार करने के निर्देंश भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने दिये हैं। तीन मंजिला बहुउद्देशीय भवन में कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल शक्ति विभाग, पटवारघर, कॉमन सर्विस सेंटर व अन्य कार्यालय होंगे। जिससे लोगों को एक छत के नीचे कार्य करवाने की बेहत्तर सुविधा मिलेगी। बहुउद्देशीय भवन के निर्माण की प्रकिया शुरू होने पर जाहू पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों में बेहद खुशी है। पूर्व प्रधान चमन लाल शर्मा, राजू ,ग्रामीण सुबेदार कृष्ण चंद, चंद्रमणी शर्मा, रमेश चंद, धर्म चंद, विजय कुमार, दुनी चंद, कर्म चंद, मनोहर लाल, सुनील कुमार, कुलदीप चंद, बिहारी लाल, संजय कुमार व अन्य का कहना है कि वर्षो से उपेक्षित जाहू में अपना विधायक होने से विकास होने लगा है। जाहू में बहुउद्देशीय भवन का निर्माण करना सराहनीय कार्य है।
………
भोरंज विधायक सुरेश कुमार के प्रयासों से जाहू का अभूतपूर्व विकास होने लगा है। बहुउद्देशीय भवन का निर्माण करने के लिये पटवारघर के पास भूमि का चयन किया है। इससे ग्रामीणों को बेहत्तर सुविधा मिलेगी।
– जाहू पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा।
………
खस्ताहाल जाहू पटवार भवन को डिस्मेंटल किया जा रहा है। इसकी जगह तीन मंजिला बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा। ताकि आम जनता को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं मिले सकें। इस भवन में विद्युत, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य कार्यालय होंगे। – भोंरज विधायक सुरेश कुमार।
फोटो- भोंरज विधायक सुरेश कुमार।