
पंजाब विश्वविद्यालय में हुआ पर्यावरण बचाने का संकल्प।
पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के प्रांगण में पर्यावरण के संरक्षण-संवर्द्धन हेतु शपथ लिया गया
प्राध्यापको और छात्रों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
Sanghol Times/04.06.2023/Nagpal – आज पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के प्रांगण में जय मधुसूदन जयश्रीकृष्ण फाउंडेशन, हरियावल पंजाब चण्डीगढ़ महानगर इकाई और स्वरमनी यूथ वेलफेयर यूथ एसोसिएशन तथा कैमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण विभाग द्वारा चलाये जा रहे मिशन लाइफ के अन्तर्गत शोधार्थियों और प्राध्यापकों के बीच पर्यावरण के संरक्षण-संवर्द्धन पर गहन चर्चा हुई और पर्यावरण बचाने हेतु शपथ लिया गया।कार्यक्रम के शुरुआत में जय मधुसूदन जयश्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रभुनाथ शाही ने प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे मिशन लाइफ अभियान के बारे में बताते हुए अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण उपयोगी कार्यक्रम के महत्त्व पर ज़ोर दिया।विभागाध्यक्षा प्रो. अमृत पाल तूर ने संजीवनी आह्वान किया कि हम सभी मिलकर अपने छोटे छोटे प्रयास से पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रतिदिन प्रयास करें।प्रो. रितु गुप्ता ने अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और प्लास्टिक कचरा के निपटान पर प्रकाश डाला और उन्होंने सभी को शपथ दिलाया।वरिष्ठ जल कार्यकर्ता अमनदीप सिंह ने पानी बचाने और भविष्य के लिए जल संकट से निपटने हेतु महत्त्वपूर्ण उपाय बताये।डॉ संगम वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी को शिक्षित होने के साथ साथ पर्यावरण संबंधी न केवल ज्ञान होना चाहिये वरन् व्यावहारिक तौर कर स्वयंसेवक बनते हुए अपने घर से पर्यावरण के मुख्य ध्येय पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के महत्व पर प्रकाश डाला।इसी बीच आज उड़ीसा में हुए दर्दनाक रेल हादसे में जान गँवाने वाले लोगों और उनके परिजनों हेतु शोक संवेदना व्यक्त की गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। इस दौरान प्रो अनुपमा शर्मा, प्रो संजीव गौतम, नेहा रानी, मयंक मनी, सक्षम सिंह, श्रेया, विशाल, द्विज, अभिषेक,कृष्णा, प्रतीक, धवल, हर्षित, सत्यम, मितेश, देव, रामनगर यादव, शिव भगवान आदि मौजूद रहे।