पंजाब के एथलीट तेजिन्दर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट में नया एशियन रिकार्ड बनाया
खेल मंत्री मीत हेयर ने दी मुबारकबाद
Sanghol Times/चंडीगढ़/20जून,2023
पंजाब के एथलीट तेजिन्दरपाल सिंह तूर ने भुवनेश्वर में चल रही इंटर स्टेट नेशनल एथलैटिक्स मीट में शॉटपुट मुकाबले में 21.77 मीटर थ्रो फैंक कर नया एशियन और राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया।
पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने इस गौरवमयी प्राप्ति के लिए एथलीट तेजिन्दरपाल सिंह तूर को बधाई देते हुये कहा कि पंजाब को इस अपने इस एथलीट पर गर्व है। इससे पहले एशियन और राष्ट्रीय रिकार्ड भी तेजिन्दरपाल सिंह तूर के नाम था और कल भुवनेश्वर में इस एथलीट ने बेहतर प्रदर्शन करते अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ कर नया रिकार्ड बनाया। खेल मंत्री ने एथलीट तूर को आने वाले खेल मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं देते हुये आशा अभिव्यक्त की कि पहले की तरह देश और राज्य का नाम रौशन करेगा।
मोगा के रहने वाले एथलीट तेजिन्दरपाल सिंह तूर ने कल इस प्राप्ति से इस साल चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भी क्वालीफायी कर लिया। ज़िक्रयोग्य है कि तूर ने 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
——
—
—
diprpunjab.gov.in
Directorate of Information & Public Relations Punjab