
अग्घार वन परिक्षेत्र में 45 से 50 हेक्टेयर भूमि पर लगेंगे औषधीय व अन्य पौधे।
मैड़ (झिनकरी) नर्सरी में 55 हजार पौधों वन विभाग ने रोपण के लिये किये तैयार।
तीन साल में औषधीय पौधे लगाने की तैयारी करने में लगे है वन विभाग के कर्मचारी।
पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से सहयोग से होगा बीटों में पौधारोपण।
संघोल़ टाइम्स/एस. रांगड़ा।/जाहू, 27 जूनजून,2023 –
पर्यावरण संरक्षण और वनों को हरा-भरा बनाने के लिये वन विभाग ने बरसात के मौसम में पौधों की रोपाई के लिये योजना तैयार कर ली है। रोपण कार्य करने से पहले वन विभाग के अधिकारी नर्सरी में लगे पौधों की निरंतर निरक्षण करके उनकी देखभाल कर रहे हैं। अग्घार वन परिक्षेत्र के वीटों में 45 से 50 हेक्टेयर भूमि पर औशधीय व अन्य पौधे लगाने की योजना है।
अग्घार वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मैड़ (झिनकरी) में वन विभाग की नर्सरी है। जिसमें वन विभाग के कर्मचारी पिछले तीन सालों से स्वंय पौधों की नर्सरी लगाकर पौधों को तैयार कर रहा है। वन विभाग ने झिनकरी नर्सरी में औषधीय पौधे जैसे हरड़, भेहड़ा, आंबला, जामून, कचनार, खैर शीशम, बैंबू व अन्य प्रजाति के करीब 55 हजार पौधे तैयार किये है जबकि वर्ष 2022 में 45000 वर्ष 2021 में 38441 पौधे तैयार किये गये थे। यह नर्सरी चारों ओर से छोटे पौधों की हरियाली से बेहद सुंदर व हरी-भरी दिखाई दे रही है। इन पौधों पर गर्मी की उमस के प्रभाव से भी बचाया गया है। इसके लिये विभागीय कर्मचारी नियमित तौर देखभाल कर रहे हैं। इस बार अग्घार वन परिक्षेत्र के अधीन तीन ब्लॉक भरेड़ी, अग्घार व झिरालड़ी को 15 बीटों को बांटा गया है। विभाग ने अभी तक 45 से 50 हेक्टेयर बंजर भूमि पर इस बार पौधारोपण करने की योजना है लेकिन अभी तक उच्च अधिकारियों से टॉरगेट आना बाकी है। पौधारोपण कार्य जुलाई माह में शरू होने वाला है। इस कार्य को सफल बनाने के लिये पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को विशेष सहयोग लिया जाएगा।
……..
वन विभाग की मैड़ (झिनकरी)नर्सरी में इस बार विभिन्न प्रजातियों के करीब 55 हजार पौधे तैयार हो चुके हैं। इनमें के वही पौधे लगाये जाएंगे जो तीन सालों के हैं। इनकी संख्या करीब 31 हजार के आसपास है। अग्घार परिक्षेत्र में 45 से 50 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण करने की योजना है। इसके आलावा जहां पहले पौधरोपण किया गया है वहां पर मुरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके लिये अभी तक विभाग के उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश आना बाकी है।
… अंकुश ठाकुर रेंजर अग्घार वन परिक्षेत्र।
फोटो-1 मैड़ (झिनकरी) नर्सरी में वन विभाग ने तैयार किये नर्सरी में करीब 55 हजार पौधे।
2 अंकुश ठाकुर रेंजर अग्घार वन परिक्षेत्र।