पहले अखबारों से सरकारें डरती थी – अब सरकारों से अखबारें डरती हैं – मुकेश अग्निहोत्री (डिप्टी सीएम हिमाचल)
आज पत्रकारों को मंथन करने की बहुत सख्त जरूरत – सभी एक होकर चलें – मुकेश अग्निहोत्री (डिप्टी सीएम हिमाचल)
Sanghol Times/चंडीगढ़/JP Singh/03.07.2023 –
चंडीगढ़ पंजाब एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के 24th स्टेट सालाना समागम में बीते रविवार को डिप्टी सीएम हिमाचल श्री मुकेश अग्निहोत्री ने महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट सेक्टर 26, चंडीगढ़ में बतौर चीफ गेस्ट के हाजिरी भरी व यूनियन को इस प्रोग्राम के ऑर्गेनाइज करने पर बहुत-बहुत बधाई दी |
सालाना समागम में साउथ, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ के पत्रकारों ने शामिल होकर अपने विचार रखे|
डिप्टी सीएम हिमाचल श्री मुकेश अग्निहोत्री ने पुराने समय को याद करते हुए कहा कि शिमला में पत्रकारों को लाने के लिए प्रशासन की तरफ से गाड़ियां भेजी जाती थी, उनको सरकारी गेस्ट हाउस में ठहराया जाता था | इतनी पत्रकारों की इज्जत थी | लेकिन अब वह पत्रकारिता कहां गई, जिसके लिए उनका इतना सम्मान होता था | इस पर चिंतन करने की जरूरत है | उन्होंने कहा कि वह भी एक पत्रकार थे तो एक पुरानी बात को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक पुराने पत्रकार उनके पास आए जिनका नाम बिशंबर दास सूद था, तो उन्होंने मुझे कहा कि उन्हें पता चला है कि मैं कोई अखबार निकाल रहा हूं तो उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि आप अखबार ना निकाले, अगर अखबार निकालना ही है तो जितने पैसे आपके पास हैं वह एक ही दिन आग लगाकर जला डाले | मैंने उससे पूछा क्यों, उन्होंने कहा कि रोज रोज मरने से अच्छा है एक ही दिन अपने आप को खत्म कर डालें | उनका मतलब था अखबार चलाना एक बहुत ही मुश्किल वा चुनौती भरा कार्य है | रोज कुआं खोदो रोज पानी पियो |
उन्होंने कहा कि पहले होता था कि एक अखबार क्या डायरेक्शन दे रही है एक लिखता था तो सभी उसके पीछे चलते थे, जिससे सरकारों पर बहुत ज्यादा असर पड़ता था और अब कोई कुछ लिखता है तो दूसरा कुछ और | इस पर आज पत्रकारों को मंथन करने की बहुत सख्त जरूरत है व सभी एक होकर चलें |
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस देश ने बहुत बड़े-बड़े जर्नलिस्ट्स दिए हैं, जिन्होंने पत्रकारिता के उच्च कोटि के मूल्यों की स्थापना की है |
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में मीडिया बड़े-बड़े कारपोरेट के हाथ में आ गया है, चाहे पत्रकार कुछ कहे कि वे आजाद है व आजादी से लिखते हैं पर सच्चाई कुछ और ही है |
उन्होंने कहा कि वह 25 साल से हिमाचल में एमएलए हैं पर उन्हें यह गर्व महसूस होता है कि किसी भी पत्रकार ने या किसी चैनल ने उनके खिलाफ एक भी शब्द नहीं लिखा | पत्रकारों की उन पर आज तक यह मेहरबानी रही है |
उन्होंने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन का बैनर पूरे भारत का है जो इस समय बहुत कुछ कर सकती है |
इस मौके पर चंडीगढ़ के मेयर श्री अनूप गुप्ता ने गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर अपनी हाजिरी भरी व यूनियन के इस प्रयास पर बहुत-बहुत बधाई दी |
इस मौके पर चंडीगढ़ पंजाब यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रधान श्री विनोद कोहली ने कहा कि आज कोई पत्रकार अपनी नौकरी का रिस्क लेकर यूनियन का हिस्सा नहीं बनना चाहते, पर आज भी कुछ ऐसे पत्रकार हैं जो अपनी नौकरी का रिस्क लेकर उनकी यूनियन का हिस्सा बने हैं | उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि वह यूनियन के साथ ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को जोड़ें व पत्रकारिता के हक के लिए आंदोलन शुरू करें | जिससे सरकारों पर भी असर पड़ेगा व पत्रकारों को भी इसका लाभ मिलेगा |