हिमाचल का हक दिलाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष भाजपा के सांसद व विधायक करें पैरवी – सुक्खू
– कांग्रेस सरकार हिमाचल के हकों की लड़ाई लड़ने को तैयार।
– जयराम ठाकुर भी केंद्र के समक्ष हिमाचल के हक के लिए लड़ें लड़ाई।
सेरा विश्राम गृह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की पत्रकारवार्ता।
संद्योल टाइम्स वरिष्ठ संवाददाता।
हमीरपुर/07जुलाई,2023
केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भाजपा सांसदों और विधायकों को चाहिए कि हिमाचल प्रदेश के हकों को जल्द दिलवाने में प्रदेश सरकार की मदद करें । यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के सेरा विश्राम गृह में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही । उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी पर दिए गए बयान कि भाजपा मांगों का समर्थन करती है लेकिन प्रदेश सरकार का समर्थन नहीं करती वाले पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के हकों की लड़ाई लड़ने को तैयार है और इसके लिए भाजपा के नेताओं को भी आगे आना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है तो फिर जयराम ठाकुर को केंद्र सरकार के समक्ष हिमाचल के हक का मामला उठाना चाहिए ताकि जनता के हितों के मिलकर लड़ा जा सके । सुक्खू ने कहा कि जनहित के मामलों में भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि विपक्ष को जनहित के मुद्दों व विकास योजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए सरकार को सकारात्मक सहयोग देना चाहिए । हरियाणा द्वारा विभिन्न परियोजनाओं से पानी मांगे जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा केशाउ बांध, रेणुका परियोजना सहित अन्य योजनाओं से अतिरिक्त पानी की मांग पर बातचीत की जा रही है । उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे के सभी पहलुओं पर चर्चा कर रही है। विधानसभा से पारित लोकतंत्र पहरी की पेंशन बंद करने व सुख आश्रय योजना योजना पर अभी तक राज्यपाल की स्वीकृति प्रदान नहीं करने के चलते सरकार व राज्यपाल के बीच तकरार के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पास सभी विधेयक भेजे जाते हैं और उम्मीद जताई कि जल्द ही इस पर स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी।