
गैलेक्सी परिवार तरावड़ी की ओर से नवकुंडीय अतिविष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह यज्ञ का आयोजन
Sanghol Times/तरावड़ी/17 जुलाई, 2023(राजकुमार खुराना) -गैलेक्सी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नवकुंडीय अतिविष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह यज्ञ व विशाल अखंड भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। गैलेक्सी ग्रुप के एमडी विनोद गोयल, विजय गोयल ने बताया कि श्री ठाकुर जी की असीम कृपा से और गुरुजनों के आशीर्वाद से अपने पूर्वजों की स्मृति में 23 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रतिदन सांय 3 बजे से 6:30 बजे तक सत्या देवी चंद निकुंज गैलेक्सी आश्रम पुष्पांजलि बैकुंठ फेस एक, वृंदावन में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ व अखंड भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। रविवार 23 जुलाई को प्रात: 8 बजे दिव्य कलश यात्रा केसी घाट से प्रस्थान करके कथा स्थल पर संपन्न होगी। जिसमें विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास विवेक व्यास वृंदावन वाले अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं के समक्ष ठाकुर जी की कथा का वर्णन करेंगे। इसके अलावा रोजाना रात्रि 8 बजे से श्री ठाकुर जी की इच्छा तक भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। जिसमें मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, आगरा, फतेहाबाद, वृंदावन, पटियाला से सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धालुओं को श्री बांके बिहारी जी के चरणों से जोड़ेंगे। उन्होने बताया कि शहर मे सभी धार्मिक व समाजिक संस्थायें के प्रतिनिधियों व शहर के लोगो को गैलेक्सी परिवार की ओर भावभरा निमंत्रण दिया गया। गोयल परिवार की ओर कथा मे पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिये रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से प्रार्थना की है कि वह इस पावन कार्यक्रम में सह परिवार पहुंचकर श्री ठाकुर बांके बिहारी जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
फोटो न:–1– गैलेक्सी इंटरनेशनल प्रा. लि. के एमडी विजय गोयल कथा के कार्यक्रम की जानकारी देते हुये।