
नीलोखेड़ी विधानसभा के सरकारी स्कूलों का होगा 4 करोड़ 78 लाख रुपए की ग्रांट से कायाकल्प, मिलेगी मूलभूत सुविधाएं – धर्मपाल गोंदर
Sanghol Times/तरावड़ी/18 जुलाई,2023(राजकुमार खुराना) – नीलोखेड़ी के विधायक और हरियाणा वन विकास निगम के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने नीलोखेड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 35 सरकारी स्कूलों का कायाकल्प होगा और इन स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। विधायक ने बताया कि स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् के माध्यम से 4 करोड़ 78 लाख रुपए की ग्रांट की मंजूरी दी गई है जिसके तहत 22 गांवों के राजकीय स्कूलों का जीर्णोधार किया जाएगा। विधायक ने कहा कि गरीब परिवारों और ग्रामीण क्षेत्रों में राजकीय स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहता है इसलिए हरियाणा सरकार द्वारा स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विधायक ने बताया कि निसिंग शहर, गांव गोंदर, गांव ब्रास, नीलोखेडी शहर, गांव पधाना, गांव साम्भी, गांव जाम्बा, गांव कोयर, गांव माजरा रोड़ान, तरावड़ी माडल स्कूल, नाडाना, बीड बड़ालवा, सौंकडा, मोहडी, सांवत, कोयर, गांव समानाबाहु, गांव भैनीखुर्द, गांव निगदू, गांव सांवत के राजकीय स्कूलों में अलग अलग तरह के 35 से ज्यादा निर्माण कार्य पूरे करवाएं जायेगे। विधायक ने कहा कि 5 गांवों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो लैब्स का निर्माण करवाया जाएगा इसके साथ ही स्कूलों की बाउंड्री वॉल्स, कमरे और टॉयलेट्स इत्यादि का निर्माण कार्य करवाया जायेगा। विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा नीलोखेड़ी विधानसभा में जनता को हर प्रकार की मूलभूत सुविधा दी जा रही है।
फोटो न:–2–पत्रकारों से वार्ता करते हुये विधायक व हरियाणा वन विकास निगम के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर