जगतगुरु पंचानंद गिरी जी के प्रकटउत्सव पर ज्वालामुखी मंदिर चंडीगढ़ में महायज्ञ व विशाल भंडारा आयोजित
Sanghol Times Bureau/चंडीगढ़/K Bharti/29.07.2023 – गत वर्ष पंच दशनाम जूना अखाड़ा के जगतगुरु व कामाख्या पीठ ज्वालाजी पीठ व श्री काली माता मंदिर पटियाला के पीठाधीश्वर श्री हिंदू तख्त के धर्माधीश ब्रह्मलीन अनंत विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरी जी को सेक्टर 45, चंडीगढ़ के इसी मंदिर में भू समाधि दी गई थी, वहीं शनिवार को उनके प्रकट उत्सव पर श्री हिंदू तख्त के धर्माधीश सर्वेशानंद भैरवा जी व श्री हिंदु तख्त चंडीगढ़ की कार्यकारिणी द्वारा विशाल लंगर व हवन व महायज्ञ का आयोजन हुआ ।
ब्रह्मलीन स्वामी जगतगुरु पंचानंद गिरी जी ने आतंकवाद के समय से अपना सारा जीवन पंजाब की सलामती व तरक्की के लिए न्योछावर कर दिया इसी तर्ज पर पंजाब को प्राकृतिक आपदा/नशे/विदेश पलायन/कर्जमुक्त करवाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय विशाल धार्मिक योजना की शुरुआत भी की गई, इस मौके पर कई सन्तों व धर्माधीश सहित श्री हिंदू तख्त चंडीगढ़ के प्रभारी अध्यक्ष मनीष दुबे राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी व श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिर शर्मा, राष्ट्रीय चेयरमैन परवीन कुमार व राष्ट्रीय प्रचारक अमित शर्मा, मनीष दुबे व महाराज जी के शिष्यों व हिन्दू तख्त के सभी कार्यकर्ता ने भाग लिया!