युवाओं को विधानसभा और संसद तक जाने का अवसर देती है इनसो – अजय चौटाला
– भाईचारा खराब करने वालों को डिप्टी सीएम का जवाब, बोले- “जय हरियाणा जय मेवात”
– ये चाबी न्यूए ताले खोलती रहेगी, जेजेपी की युवा फौज रुकने वाली नहीं – दुष्यंत चौटाला
– इनसो ने छात्र संघ चुनाव बहाली की उठाई मांग, उपमुख्यमंत्री ने चुनाव करवाने की कही बात
Sanghol Times/Yodvir Singh/चंडीगढ़/हिसार/06अगस्त,2023 – जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इनसो संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इनसो अन्य संगठन की तरह युवाओं का राजनीतिक हित के लिए इस्तेमाल नहीं करती बल्कि उन्हें छात्र राजनीति से लेकर विधानसभा और संसद तक की राजनीति में सुनहरे अवसर देती है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव बहाली समय की जरूरत है और इनसो के साथी इसके लिए संघर्ष जारी रखें। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा की कांग्रेस बिना संगठन बनाए सरकार बनाने के सपने देख रही है। आज हरियाणा कांग्रेस में नेताओं की फूट जगजाहिर है। वे रविवार को हिसार में इनसो के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित छात्र हुंकार रैली को संबोधित कर रहे थे। हिसार की अनाज मंडी के विशाल प्रांगण में आयोजित हुंकार रैली में हजारों की संख्या में युवा पहुंचे और इनसो-जेजेपी के नेताओं ने उन्हें सक्रिय राजनीति पर सुझाव दिए।
इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इनसो से जुड़े रहे अनेकों युवा आज राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र व सरकारी सेवाओं, बड़े प्राइवेट संस्थानों में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनसो ने हमेशा युवाओं की आवाज बनकर संघर्ष किया है और भूख हड़ताल करके प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाए थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज छात्रसंघ चुनाव को लेकर चलाई जा रही मुहिम को युवा जारी रखें क्योंकि अपनी बातें खुलकर रखनी चाहिए। उन्होंने वादा किया कि हम प्रदेश में सरकारी मंजूरी दिलाकर छात्र संघ चुनाव करवाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में सीईटी परीक्षा के लिए रातों रात लड़ाई लड़कर परीक्षाएं करवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के हित में कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ने के लिए हम सदैव तैयार है और वादे के मुताबिक 75 प्रतिशत रोजगार कानून पर भी जल्द हाईकोर्ट से कानूनी पेंच खुलाकर हरियाणा के युवाओं को इस कानून का फायदा दिलाया जाएगा।
नूंह हिंसा पर बोलते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज कई लोग हमारा भाईचारा खराब करने का प्रयास कर रहे है लेकिन हमें हर धर्म और जाति के लोगों को साथ लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि “जननायक के विचारों के साथ, हमेशा कहते है सच्ची बात, जोर से हाथ उठाकर बोलो, जय हरियाणा जय मेवात”। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेवात के साथ आज हमारा एक-एक साथी खड़ा है। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारा भाईचारा तोड़ने का प्रयास कर रहे है, उन्हें जवाब देना होगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम सबको मिलकर प्रदेश की उन्नति, प्रगति, अमन, आपसी भाईचारे के लिए काम करना चाहिए। साल 2024 में होने वाले चुनावों के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि जेजेपी की ये चाबी न्यूए ताला खोलती रहेगी और अन्य प्रदेशों में भी पार्टी के विधायक बनेंगे। जो लोग हमे वानर सेना कहते थे वो आज हमारी पार्टी के युवाओं का जोश देखें। दुष्यंत चौटाला ने आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जननायक चौधरी देवीलाल के विचारों को साथ मेहनत निरंतर जारी रखें, साल 2024 में युवा जोश और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा। ये युवा फौज रुकने वाली नहीं है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय कर्मचारियों और युवाओं पर लाठियां और गोलियां चलाई जाती थी। उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगपति प्रदेश छोड़कर अन्य राज्यों में चले जाते थे लेकिन मौजूदा प्रदेश सरकार की नीतियों की वजह से पिछले साढ़े तीन साल में 34 हजार करोड़ रूपए का निवेश हरियाणा में हुआ है। उन्होंने कहा कि मारुति ने 700 एकड़ में खरखौदा में प्लांट लगाया है, इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार में क्षेत्रवाद और भेदभाव को बढ़ावा दिया गया लेकिन आज हरियाणा सरकार सभी विधायकों के क्षेत्र में 25 करोड़ रूपए के सड़क विकास कार्य, 5 करोड़ रुपए के अन्य विकास करवाने के काम किए है। इसी तरह महिलाओं को राशन डिपुओं में 33 प्रतिशत आरक्षण, पंचायती संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, 50 किलोमीटर में प्रतियोगी परीक्षाएं करवाने, 7200 एकड़ में हिसार एयरपोर्ट, एलिवेटिड रोड जैसे कई बड़े कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को रेलवे फाटक मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है और इस मामले में जल्द हिसार प्रदेश का पहला फाटक मुक्त जिला बनने जा रहा है।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने युवाओं को विश्वास दिलाया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए अहम कदम उठाएंगे। दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि इनसो ने धन्नासेठों की राजनीति को खत्म करना सीखा है। उन्होंने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह कहते हैं कि 100 करोड़ रूपए में राज्यसभा सदस्य बनाए जाते हैं, लोकसभा-विधानसभा चुनावों में पैसे बांटने की चर्चाएं होती है लेकिन आज प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव न होने की वजह से होनहार युवाओं को राजनीति में अवसर नहीं मिल रहा है इसलिए छात्रसंघ चुनाव बहाल होने चाहिए। दिग्विजय चौटाला ने आगे कहा कि इनसो साल 2024 में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य से आगे बढ़ रही है। जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने इनसो स्थापना दिवस पर युवाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज इनसो देश का सबसे मजबूत छात्र संगठन है। इनसो के मेहनती साथी सदैव सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते है। जेजेपी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी विशाल वृक्ष है और इनसो उसकी मजबूत जड़ें है। राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि वे भी छात्र राजनीति से शुरुआत करके इस मुकाम तक पहुंचे है। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि उन्हें इनसो के जरिए ही लोकसभा का चुनाव लड़ने का अवसर मिला और मेरे अनेकों साथी इनसो से निकलकर सक्रिय राजनीति कर रहे है। उन्होंने प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाली की भी मांग की। इस रैली को वरिष्ठ नेता एवं चेयरमैन राजेंद्र लितानी, विधायक अमरजीत ढांडा, विधायक जोगीराम सिहाग, राजस्थान जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक मेहरिया सहित कई छात्र नेताओं ने संबोधित किया। प्रतीक मेहरिया ने बताया कि राजस्थान में युवा वर्ग डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विजन से खासा प्रभावित है। इस अवसर पर कई मशहूर कलाकारों यो यो हनी सिंह, देसी रॉकस्टार एमडी, प्रांजल दहिया, एमसी स्क्वायर, गिरिक अमन, फाजिलपुरिया, गोल्डी गिल आदि ने अपनी प्रस्तुति देकर समा बांधा।