
चंडीगढ़ की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया सावन माह का त्यौहार ‘हैप्पी तीज’
नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा रहीं मुख्य अतिथि
Sanghol Times/चंडीगढ़(हरमिंदर सिंह नागपाल)08.08.2023 –
बीते कल हर साल की तरह इस बार भी सावन का महीना सेक्टर 35 के कम्युनिटी सेंटर में हैप्पी तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रोग्राम का आयोजन वार्ड नंबर 23 पार्षद प्रेमलता द्वारा किया गया था | इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा थे, पार्षद प्रेम लता ने मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा का फूलों से स्वागत किया। एरिया पार्षद प्रेम लता, पूर्व मेयर सरबजीत कौर ढिल्लों और पार्षद जसविंदर कौर खुडा अलीशेर ने सावन ‘हरियाली तीज महोत्सव’ की बधाई दी। मैडम आनंदिता मित्रा ने सेक्टर 34-35 की महिलाओं के साथ मंच संभाला। मैडम आनंदिता मित्रा ने पूर्व मेयर सरबजीत कौर ढिल्लों, पार्षद प्रेम लत्ता और जसविंदर कौर खुडा अलीशेर के साथ पंजाबी गानों पर खूब धमाल मचाया। यह किसी शादी के जश्न जैसा था। कमिश्नर आनंदिता मित्रा ने महिलाओं के साथ मिलकर ऐसी पंजाबी बोलीं कि पता नहीं चलता था कि मैडम का जन्म कलकत्ता में हुआ है, उनके पंजाबी बोलने के अंदाज से सभी अधिकारी और नेता भी हैरान हुए । पार्षद प्रेम लता के इस “हैप्पी तीज उत्सव” आयोजन की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। जे.ई हॉर्टिकल्चर और एम.सी के अधिकारियों ने भी समारोह के अंत तक पूरे समय आनंद लिया। कम्युनिटी सेंटर में डीजे संगीत बज रहा था जिसकी मधुर ध्वनि पर युवतियां, महिलाएं, बुजुर्ग महिलाएं भी झूम झूम कर नाची | अंत में पार्षद प्रेम लत्ता ने मुख्य अतिथि आनंदिता मित्रा, पूर्व मेयर सरबजीत कौर ढिल्लों और पार्षद जसविंदर कौर खुडा अलीशेर व प्रोग्राम में पहुंची सभी महिलाओं का धन्यवाद किया |