मिल्कफैड की तरफ से दूध के खरीद मूल्य में 21 मई से 55 रुपए प्रति किलो फैट के हिसाब से विस्तारः हरपाल सिंह चीमा –
डेयरी किसानों की वित्तीय हालत मज़बूत करने के लिए ढाई महीने में पाँचवी बार बढ़ाया मूल्य
दूध उत्पादकों की माँग पर और वित्तीय सहायता हेतु बढ़ाई दूध की खरीद कीमत – सहकारिता मंत्री
आम लोगों के लिए दूध की खरीद कीमत पर नहीं पड़ेगा कोई असर
संघोलटाइम्स/गुरजीतबिल्ला/चंडीगढ़/24मई,2022
फीड के मूल्य में हुयी वृद्धि के कारण पंजाब के डेयरी धंधे से जुड़े दूध उत्पादकों की बुरी वित्तीय हालत को ध्यान में रखते हुए सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दूध के खरीद मूल्य में 35 रुपए प्रति किलो फैट के हिसाब से और विस्तार कर दिया है। इससे पहले 21 मई को भी इस मूल्य 20 रुपए बढ़ाया गया था। इस तरह डेयरी किसानों के दूध खरीद मूल्य में 21 मई से 55 रुपए प्रति किलो फैट के हिसाब से विस्तार कर दिया गया है। हालाँकि डेयरी किसानों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा परन्तु इसका लोड आम लोगों पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा और उनको दूध पुराने मूल्य पर ही मिलेगा।
इस फ़ैसले से गाय के दूध पर तकरीबन 2.60 रुपए प्रति किलो और भैंस के दूध पर 3.85 रुपए प्रति किलो का विस्तार होगा।
आज यहाँ सचिवालय में डेयरी किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह चीमा और डेयरी विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के साथ मीटिंग के दौरान लगातार बढ़ रही पशु ख़ुराक की कीमतों और अन्य लागतों में हो रही वृद्धि से निपटने के लिए वित्तीय सहायता करने की माँग की थी। मीटिंग में विशेष मुख्य सचिव ( कोआपरेशन) रवनीत कौर, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त के ए पी सिन्हा और मिल्कफ़ैड के एम.डी. कमलदीप सिंह संघा भी उपस्थित थे।
सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से ऐसी वित्तीय सहायता पहली बार दी गई है जिस कारण यह फ़ैसला ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी दूध उत्पादकों और उपभोक्ताओं के हितों के लिए और ठोस प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि मिल्कफैड की तरफ से दूध उत्पादकों को हमेशा दूध की ऊँची खरीद कीमतें दी जाती रही हैं, ख़ास कर कोविड महामारी के समय के दौरान जब प्राईवेट खरीददारों ने दूध ख़रीदना बंद कर दिया था और दूध के मूल्य घटा दिए थे तो मिल्कफैड ने अपने सीमित साधनों के बावजूद भी दूध उत्पादकों को वाजिब दूध खरीद रेट दिए।
मिल्कफैड के मैनेजिंग डायरैक्टर कमलदीप सिंह संघा ने बताया कि मिल्कफैड पंजाब की तरफ से पहले भी 1 मार्च, 2022 को 20 रुपए प्रति किलो फैट, 1 अप्रैल, 2022 को 20 रुपए प्रति किलो फैट और 21 अप्रैल, 2022 को दूध की खरीद कीमतों में 10 रुपए प्रति किलो फैट का विस्तार किया था। अब बढ़ाए 55 रुपए के हिसाब से करीब ढाई महीने में ही कुल 105 रुपए प्रति किलो फैट का विस्तार किया जा चुका है।
——–