ऑकल्ट साइंस फाउंडेशन के द्वारा एडमिरल प्लाजा होटल दुबई में इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर बखशिश सिंह बावा जी लुधियाने वाले को ज्योतिष की सेवाओं के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया*
Sanghol Times/Bureau/27.09.2023 – ऑकल्ट साइंस फाउंडेशन के द्वारा दुबई में 19 सितम्बर से 25 सितम्बर तक इंटरनेशनल एक ज्योतिष सम्मेलन आयोजन किया गए।*
अध्यक्षा ज्योतिषाचार्य सुनीता साहनी जी, अध्यक्षा ज्योतिषाचार्य उषा वसुंधरा जी के द्वारा आयोजित ऑकल्ट साइंस फाउंडेशन के इस सेमिनार में 50 से अधिक ज्योतिषी हिस्सा लिया *जिन में से उपस्थित* *मुख्य *अतिथि के रूप में*
*ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु* *सलाहकार बक्शीश सिंह बावा जी लुधियाने वाले को बुलाया गया*
ज्योतिष सम्मेलन की शुरुआत ज्योत प्रचलित कर कर और श्री गणेश वंदना की गई।
इस सम्मेलन में उपस्थित
स्वामी ध्यान रहस्य जी गाजियाबाद, परवीन सोनी दिल्ली, रोहित पंत चंडीगढ़ , जस्मीन जीरकपुर, साधना अग्रवाल जी,ममता गुप्ता जी, डॉ. अशोक वोहरा जी, शशि कुमार रूपनगर , विपिन शर्मा हिमाचल प्रदेश ,संजू सिंह दिल्ली, अरविन्द जींद , कमल कुमार अगरवाल तथा देश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ज्योतिषाचार्य एवं विद्वतमंडल
भारत की प्राचीन विद्या को सहेजकर रखने वाले सभी ज्योतिषाचार्य दुबई में ज्योतिष पर अपने विचार विमर्श किया गया हमारी सत्य सनातन वैदिक विद्या रूपी इस धरोहर को सम्भाल कर रखना कोई आसान काम नही है
टीम द्वारा चंडीगढ में ऑकल्ट साइंस फाउंडेशन नामक एक संस्था चलाई जा रही है।
हमारे प्राचीन सनातन वैदिक धर्म ग्रन्थों में चार वेद, चार उपवेद, छः वेदांग, छः शास्त्र, बारह उपनिषद और अठारह पुराण शामिल है इन सभी ग्रन्थों में सृष्टि का समस्त ज्ञान निहित है
ज्योतिष भी वेद के छः अंगों में से एक है इसके साथ ही वास्तु शास्त्र, अंक विज्ञान तथा टैरो कार्ड पर शौध कार्य कर रहे है ज्योतिष विज्ञान में गणित विज्ञान, गृह नक्षत्र, तिथि, वार, योग और कर्म का अध्ययन कर भविष्य की घटनाओं पर अपने मत दिए जा सकते है परन्तु इनको और आधुनिक और विश्वसनीय बनाने की आवश्यकता है
हस्तरेखा ज्ञान, फेस रीडिंग तथा व्यक्ति की प्रकृति की जानकारी के आधार पर उसके बारे में अनुमान लगाया जा सकता है परन्तु इसके लिए कडी मेहनत, गहन अध्ययन और अखडिंत तप की आवश्यकता है
दुर्भाग्यवश, आज की समाज में कुछ व्यक्तियों ने इस विज्ञान की छवि को क्षति पहुंचाई है। इस प्राचीन ज्ञान को फिर से विश्वभर के लोगों के बीच विश्वासयोग्य बनाने की आवश्यकता है। दुबई से आकर बावा जी ने बताया कि ज्योतिष के द्वारा हम आने वाले समय के बारे में बेहतर से जा सकते हैं। ज्योतिष में रास्ता दिखाता है जैसे डॉक्टर हमारी रिपोर्ट लेकर हमें दवाई बताते हैं ऐसे ही कुंडली देखकर ग्रहण के बारे में बताया जाता है कैसे हम ठीक हो सकते और छोटे-छोटे उपाय उनसे हम अपने जीवन को बेहतरीन कर सकते हैं
इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के ज्योतिष ,प्राचीन ज्ञान को आगामी पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखने के लिए ज्योतिषचार्यों और आयोजकों के सहयोग से हुआ।