प्रदेश की आप सरकार की चुप्पी के चलते हताष हो रही जनता व मुलाजिम वर्ग : खन्ना
Sanghol Times/चंडीगढ/04 दिसंबर,2023 – भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की घटिया कार्यप्रणाली के चलते जनता को हो रही परेशानी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि भगवंत मान की नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने सत्ता में आने से पहले सरकारी कार्यप्रणाली को आसान बनाकर जनता को सुविधा देने की बात कही थी परंतु सत्ता पर आसीन होते ही आम आदमी पार्टी ने न तो जनता की सुध ली और न ही अपने आधीन कार्यरत मुलाजिमों की जायज मांगों पर गौर किया जिसके चलते सरकारी मुलाजिमों को हडतालें करनी पड़ रही हैं। खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार की चुप्पी के चलते जनता तथा मुलाजिम वर्ग हताष हो रहा है। जनता के महत्वपूर्ण काम रुके हुए हैं, जिसके लिए प्रदेश की आप सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है। खन्ना ने कहा कि प्रदेश की आप सरकार को चाहिए कि अपनी कथनी और करनी में समानता लाते हुए जनता को सुविधा देने की कोशिश करे । मुलाजिमों की जायज मांगों पर भी गौर करे ताकि मुलाजिम जनता की सेवा बिना किसी रुकावट के कर सकें।