
एसटीएफ ने 4 किलो 500ग्राम हेरोइन व ड्रग मनी सहित आरोपी काबू,जेल से फ़ोन द्वारा चल रहे ड्रग रैकेट का पर्दाफाश
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करोडों रुपए
लुधियाना/संघोल टाइम्स(सुरेश)08.q2.2023 -एसटीएफ पुलिस प्रभारी हरबंस सिंह की अगवाई में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार सवार व्यक्ति को ड्रग्स मनी व करोड़ों की हेरोइन सहित काबू किया गया।आरोपी जेल में बैठे आरोपियों के कहने पर तस्करी कर रहा था।पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को काबू कर जेल से फोन द्वारा चल रहे रैकेट का भी पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।काबू किये आरोपी की पहचान हरमनदीप सिंह उर्फ दीप वासी पिंड सरींह थाना डेहलों के रूप में हुई है।बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए बताई जा रही है।मामले संबन्धी जानकारी देते हुये एसटीएफ एआईजी स्नेहदीप शर्मा व डीएसपी दविंदर चौधरी ने बताया एसटीएफ प्रभारी हरबंस सिंह की टीम के पास सराभा नगर चैंकिग दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी काफी समय से हेरोइन की तस्करी कर रहा है।पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर लवली ऑटो के पास नाकाबंदी कर कार सवार को रुकने का इशारा किया।पुलिस द्वारा कार रुकवाते हुये तलाशी ली तो कार में छिपाई 4किलो500ग्राम हेरोइन,1लाख 40हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की गई।एसटीएफ प्रभारी हरबंस सिंह ने बताया कि हरमनदीप सिंह उर्फ से पूछताछ दौरान पता चला है कि आरोपी कार सेल परचेज का ऑन लाइन काम करता है।वहीं आरोपी जेल में बैठे गोल्डी व अमनदीप जेठी के कहने पर हेरोइन की तस्करी कर रहा है।जेल में बंद आरोपी मोबाइल फोन पर तालमेल कर अपने साथियों द्वारा सप्लाई करवाते थे।उनके द्वारा भेजी हेरोइन के रुपए उनके द्वारा भेजे व्यक्तियों को देता था।कुछ हेरोइन वो अपने ग्राहकों व अपने साथियों की दिलवाते थे।काबू आरोपी करीब तीन साल से हेरोइन बे�