चंडीगढ़ में रोटरी कॉस्मोपालीटन के देख रेख में सर्दी से बचाव के लिए फिलीस जैकेट तथा फल का वितरण किया गया
Sanghol Times/चंडीगढ़/18.1-2.2023 – दिनांक 18 दिसम्बर सोमवार को वरिष्ठ नागरिक होम सेक्टर 15 D चंडीगढ़ में रोटरी कॉस्मोपालीटन के तत्वाधान में हरदीप कुमार (प्रधान) उनकी धर्म पत्नी रेणु गुप्ता, मानक सदस्य जसपाल सिंह सिद्धू , क्लब के माननीय सदस्यों जीएस वासन (उप प्रधान) मिसेज अवतार वासन, परमिंदर सिंह रंधावा (सचिव), श्रीमती कुसुम बंसल, अनिल आहूजा, गुरदीप सिंह, तरण जोत सिंह साजन , एडवोकेट विजय सिंह राणा व श्रीमती सुनीता सोनी की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिक जिनका नंबर 37 है को सर्दी से बचाव के लिए फिलीस जैकेट तथा फल का वितरण किया गया ।
क्लब के सदस्यों ने उनके साथ सुखद समय बिताया व उनके बारे में काफी कुछ जाना! वृद्ध सदस्यों के मनोरंजन के लिए उनके साथ मिलकर संगीत डांस व भजन गाये तथा गेम्स खेली!
क्लब द्वारा रेजिडेंट मैनेजर दिनेश दीक्षित सहायक मैनेजर मनमोहन शर्मा तथा काउंसलर्स मिस पारस प्रीत की जाने वाली सेवाओं को सराहा। वरिष्ठ नागरिक होम के सदस्यों ने आए हुए रोटरी सदस्यों का धन्यवाद किया और आशीर्वाद दिया।