कांग्रेस पार्टी ने ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान की शुरुआत – खरगे ने पार्टी को दिया 138000 रुपए का दान
Sanghol Times/दिल्ली/18.12.2023 – केंद्र में 2014 से सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस पार्टी अब क्राउंड फंडिंग के सहारे अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी है । पार्टी के 138 वे स्थापना साल में कांग्रेस ने क्राउड फंडिंग अभियान चलाने का एलान किया है। जिसका शुभारंभ आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने आवास से किया ।
इस मौके पर खरगे ने 1 लाख 38 हजार की फंडिग पार्टी के खाते में की । इस मौके पर खरगे ने कहा, कि अक्सर राजनीतिक पार्टियों अमीर लोगों से पैसा लेती है, और फिर उनकी मजबूरी यह होती है, कि वह उन्हीं के लिए काम करें, लेकिन कांग्रेस आम जनता से फंडिंग लेकर आम लोगों और गरीबों के लिए नीतियां बनाएगी. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगो से फंड लेंगे ।
कांग्रेस ने अपने ऑनलाइन जनता से फंडिंग अभियान का नाम, ‘डोनेट फॉर देश’ रखा गया । यह पहल 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक ‘तिलक स्वराज कोष’ से प्रेरित है । कांग्रेस का कहना है कि ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 138 साल की यात्रा का जश्न है । इसलिए कांग्रेस ने लोगों से अपील की है, कि वह सांकेतिक तौर पर 138 रुपए, 1380, 13,800 या 1 लाख 38 हजार रुपए की फंडिंग ।
कांग्रेस जल्दी ही राहुल गांधी के द्वारा आने वाले दिनों में दी जाने वाली फंडिंग को भी इवेंट के तौर पर लोगों के बीच प्रचारित करेगी । दरअसल, कांग्रेस ये भी आरोप लगाती आई है कि, इलेक्टोरल बांड के ज़रिए और एजेंसियों के दबाव में ज़्यादातर बड़े लोगों का चंदा बीजेपी को ही मिलता है, इसमें बहुत गैर बराबरी है जो सरकार की नीतियों में भी दिखता है ।
कांग्रेस के स्थापना दिवस 28 दिसंबर तक यह अभियान ऑनलाइन रहेगा और फिर कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और प्रत्येक बूथ में कम-से-कम 10 घरों से 138 रुपए की दान ली जाएगी । कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है और लंबे समय तक न केवल सत्ता में रही है, लेकिन 2014 के बाद से ही न सिर्फ कांग्रेस केंद्र से गई, बल्कि अब सिर्फ तीन राज्यों तक सिमट कर रह गई है ।
ऐसे में इस जनता से फंडिंग के जरिए एक तरफ जहां पार्टी खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत करना चाहती है, वही लोगों के बीच जाकर एक मैसेज देने की भी कोशिश इस अभियान के तहत की जा रही है ।