Sanghol Times/लुधियाना/20 दिसंबर,2023(शेखर वर्मा संदीप वर्मा) – गहने देखने आए दंपती लाखों का सोने का सेट ले गए दो दिन बाद पता चला कि दुकानदार सीसीटीवी में कैद हो गया है ।
लुधियाना के कॉलेज रोड पर एक ज्वेलर के शोरूम में दम्पति ने लाखों का सोने का सेट किया चोरी कर लिया 2 दिन बाद स्टोव्क चेक करने पर पता चला जब सी सी टीवी चेक की गई तो महिला साडी मै सैट रखते हुआ देखी ।
यह वारदात कॉलेज रोड स्थित ओरिएंट ज्वेलर के यहां हुई है घटना शनिवार की है।
ओरिएंटल ज्वेलर्स के मालिक ने बताया की यहा एक दम्पति शनिवार को सेट की खरीदारी के लिए आया था उहोने ने सेट देखने को कहा ।
ज्वेलर्स ने उनको कई सेट दिखाएं इसके बाद सेट पसंद नेही आने की बात ।
कहकर दंपति वहां से निकल गए ।
2 दिन के बाद जब स्टॉक चेक किया तब चोरी का पता लगा।
सेट की कीमत 8 लाख् बताई गई है ।
मलिक निपुण पाल खन्ना ने इस बारे में थाना डिवीजन 8 मे शिकायत दे दी फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।