*पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष की मान सरकार से अपील*
*इंडस्ट्री और कॉमर्शियल यूनिट्स को दी जाए पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली: डॉ. सुभाष शर्मा*
*कहा-इंडस्ट्री को महंगी बिजली मिलने से जनता पर भी पड़ रहा बोझ*
Sanghol Times/02.01.2023/चंडीगढ़: पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने मान सरकार से अपील की है कि पंजाब में इंडस्ट्री और कामर्शियल यूनिट्स को पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली दी जाए। उन्होंने बताया कि पंजाब में इस वक्त इंडस्ट्री को देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली मिल रही है। जब कांग्रेस सरकार का प्रदेश में शासन खत्म हुआ था तब 6 रुपए 5 पैसे प्रति यूनिट बिजली इंडस्ट्री को मिल रही थी। उसमें भी 1 रुपया 5 पैसे सबसिडी मिल रही थी यानि इंडस्ट्री को 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली दी जा रही थी जबकि मान सरकार के कार्यकाल में 4० पैसे प्रति यूनिट रेट बढऩे से इंडस्ट्री को 6 रुपए 45 पैसे प्रति यूनिट देने पड़ रहे हैं। इसके अलावा फिक्सड चार्ज भी 30 रुपए प्रति किलोवाट बढ़ाए गए हैं। डा. सुभाष शर्मा ने बताया कि प्रदेश की नई औद्योगिक नीति के हिसाब से इंडस्ट्री को हर साल इससे भी पांच प्रतिशत महंगी बिजली मिला करेगी। अगर कॉमर्शियल यूनिट्स की बात करें तो उन्हें इससे भी महंगी बिजली मिल रही है यानि 9 से 10 रुपए प्रति यूनिट बिजली मिल रही है। इस सबका बोझ किसी न किसी तरीके से पंजाब की आम जनता पर ही पड़ रहा है क्योंकि एक तरफ आप 300 यूनिट्स फ्री बिजली दे रहे हैं वहीं इंडस्ट्री और कामर्शियल यूनिट्स महंगे होने के कारण जनता को महंगी वस्तुएं खरीदनी पड़ती हैं। इसलिए आपसे अपील है कि अगर आप की सरकार ने गोइंदवाल पावर प्लांट खरीद लिया है तो इंडस्ट्री और कामर्शियल यूनिट्स को बिजली पांच रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली दें। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश में औद्योगिक विकास भी होगा और कॉमर्शियल गतिविधियां भी बढ़ेंगी। साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि झूठी वाहवाही कमाने की बजाय प्रदेश की इंडस्ट्री और कॉमर्शियल यूनिट्स को पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली मुहैया करवाई जाए।