सनशाइन ऑफ़ इंडिया द्वारा अयोध्या महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
*108 राम भक्तों ने मिलकर बनाई सियाराम नाम जप माला*
Sanghol Times/Hisar/21.01.2024 – लहर चली भई लहर चली सियाराम नाम की लहर चली
गली- गली कूंचे-कूंचे; हर घर के दरवाजे गूंजे *राम आएंगे* इसी लहर को तेज करने के लिए सकारात्मक-ऊर्जामयी वातावरण में डूब जाने के लिए अयोध्या महोत्सव 2024 बड़ी धूमधाम से मनाया जिसका आयोजन श्रीमती रेखा हिसार प्रबंधक सनशाइन ऑफ़ इंडिया ने किया यह कार्यक्रम 5 दिनों तक चला lइस महोत्सव में सियाराम नाम जप माला का कार्यक्रम प्रमुख रहा जिसमें विभिन्न राज्यों के 108 सम्मानित राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह कार्यक्रम ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह करवाया गया और अभी करवाया जा रहा हैl ऑफलाइन कार्यक्रम के संयोजन में समन्वयक सनशाइन ऑफ़ इंडिया सुशील शर्मा जी राजस्थान व तृप्ति शर्मा जी महाराष्ट्र सहयोग कर रही l इस कार्यक्रम में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब ,उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश ,दिल्ली, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बिहार से राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l इस कार्यक्रम में कविता लेखन कार्यक्रम का भी आयोजन करवाया lजिन्हें सनशाइन पाॕइट ऑफ़ द डे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में 8 साल से बच्चों से लेकर 80 वर्ष तक के राम भक्त बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिसका सनशाइन ऑफ़ इंडिया आभार व्यक्त करता है कि ऐसे महान लोगों के कारण भारत की सकारात्मक ऊर्जा विदेशों को भी प्रभावित कर रही हैl कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी राम भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से प्रार्थना की गई की 22 जनवरी को 11 दीपक अपने घर में जरूर जलाएं क्योंकि दीपावली एक बार फिर आ रही हैl श्रीमती रेखा हिसार ने बताया कि यह कार्यक्रम 25 जनवरी पूर्णिमा तक चलेगा l जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी और भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा l जो भी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह सनशाइन आफ इंडिया के पेज से जुड़कर सूचना प्राप्त कर सकते हैंl