पंजाब मंडी बोर्ड की विशेष टीम ने नाका लगा की चेकिंग
– कुल 23 वाहनों में कृषि उत्पाद पाए गए
— जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी
Sanghol Times/एस.ए.एस. नगर (मोहाली/चंडीगढ़) 23 जनवरी,2024 पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट के नेतृत्व और सचिव श्रीमती अमृत कौर गिल के दिशा-निर्देश में आज सुबह 3 बजे मुख्य कार्यालय की विशेष फ्लाइंग स्कूएड टीम की ओर से लुधियाना-जगराऊ रोड पर एक विशेष नाका लगाया गया। इस दौरान टीम की ओर से वाहनों को रोककर कृषि उत्पादों की जांच की गई। इस मौके पर कुल 23 गाड़ियों में से चावल, चावल टोटा और नक्कू पाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चैकिंग टीम के अधिकारी ने बताया कि संबंधित गाड़ियों की जांच के दौरान काबू किए गए विभिन्न दस्तावेजों जैसे बिल, बिल्टी आदि की पड़ताल की जा रही है और जल्द ही जांच पूरी होने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि उत्पादों की खरीद-फरोख्त पर लगने वाली मंडी फीस एवं आर.डी.एफ. की पूरी वसूली सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट के कुशल नेतृत्व में भविष्य में भी इसी प्रकार की विशेष जांच की जाएगी, ताकि कार्य में पारदर्शिता लाई जा सके। टीम के अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील की है कि पंजाब में कृषि उत्पादों की खरीद-बिक्री रूल्स के अनुसार की जाए और इन उत्पादों की आवाजाही के संबंध में वी.टी.एस. साफ्टवेयर (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) के माध्यम से टोकन जेनरेट करते हुए सबंधित मार्केट कमेटी को सूचित किया जाए।
————————————————————————