पंजाब सरकार के आदेशों को हवा में उड़ा रहे जीरकपुर के अधिकारी
—
नगला रोड पर खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण परिषद अधिकारी चुप
—
नगला, पीरमुछल्ला, किशनपुरा में बिल्डरों ने सडक़ पर बना डाले शोरूम
—
Sanghol Times/27.05.2022/जीरकपुर – एक तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत कार्रवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री को पद से हटा दिया है वहीं जीरकपुर नगर परिषद के दागी अधिकारियों को सरकार के आदेशों का कोई भय नहीं है। यहां अधिकारी सरकार के आदेशों को हवा में उड़ा रहे हैं और बिल्डर माफिया खुलेआम अवैध निर्माण करने में जुटा हुआ है।
जैक रैजीडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव चौधरी ने आज इस मामले को लेकर मोहाली की अतिरिक्त जिला उपायुक्त को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यहां नगला रोड पर पर एक बिल्डर द्वारा खुलेआम अवैध रूप से शोरूम बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यहां इस समय हालात यह हो गए हैं कि बिल्डरों ने अवैध निर्माण करके सडक़ों पर कब्जा कर लिया है। यहां राहगीरों के लिए सडक़ें खत्म होने के कगार पर पहुंच गई हैं और इस मामले में कार्रवाई करने वाले नगर परिषद के अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि केवल नगला मार्ग ही नहीं पटियाला मार्ग, ओल्ड अंबाला रोड, पीरमुछल्ला व किशनपुरा समेत कई जगहों पर अब बिल्डरों ने मुख्य मार्गों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। यह सब नगर परिषद के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण हो रहा है। सुखदेव चौधरी ने बताया कि जीरकपुर में जहां-जहां अवैध निर्माण किए गए हैं और गलत नक्शे पास करके निर्माण किए गए हैं जैक द्वारा उन निर्माणों की फोटोग्राफी करवाई जा चुकी है। इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत की गई है। अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो पंजाब के मुख्यमंत्री को भी दस्तावेजी प्रमाण समेत शिकायत की जाएगी।