जानिए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु सलाहकार बावा जी लुधियाने वाले जी से राजनीति में कौन उतरे, कौन होंगे सफल?
– Bawa jee Ludhiane Wale, Zirakpur (Mohali) M. 98150 25333
आज बात करते है राजनीतिक कैरियर के बारे में, कि राजनीति में कौन लोग आगे बढे कौन करे राजनीति में प्रवेश किन लोगों का है राजनीति में भविष्य आदि।जन्मकुंडली/दशामांश कुंडली का 10वा भाव राजनीति का है तो छठा भाव प्रतियोगिता(कॉम्पिटिशन) का है क्योंकि बिना चुनाव प्रतियोगिता के राजनीति में पद बहुत कमी से मिलता है इस कारण 10वा भाव(राजनीति भाव)+छठा भाव(कॉम्पिटिशन भाव)और इनके स्वामी साथ ही राजनीति के कारक सूर्य गुरु राहु शनि है।अब 10वे भाव और 10वे भाव स्वामी बलवान होकर सूर्य शनि या राहु या गुरु शनि या फिर सूर्य गुरु से संबंध में है राजयोग के द्वारा साथ ही छठा भाव/छठे भाव स्वामी बलवान है तब राजनीति में सफल हो जाएंगे राजनीति में आगे बढ़ना शुभ रहेगा साथ ही अब कुंडली मे जितने ज्यादा राजयोग 10वे भाव से बन रहे होंगे और छठा भाव बलवान होगा राजनीति कैरियर उतना ऊचाइयों पर जाएगा।। अब कुछ उदाहरणों से समझते है कौन लोग उतरे राजनीति में और कौन बनाये राजनीति में अपना भविष्य?? *उदाहरण*:-मेष लग्न:-मेष लग्न में 10वे भाव स्वामी शनि दशम भाव मे बैठे हो और शनि के साथ राहु या गुरु सूर्य का संबंध भी बन जाये साथ ही छठा भाव/छठे भाव स्वामी भी बलवान है महादशा भी 10वे भाव सम्बंधी मिल रही हो या मिल रही है तब राजनीति में सफलता निश्चित मिलेगी, राजनीति में आगे बढ़ना, राजनीति में कैरियर बनाना बहुत अच्छा भविष्य देगा।। *उदाहरण *:- कर्क लग्न में 10वे भाव स्वामी मंगल बलवान होकर सूर्य या गुरु से संबंध में है और शनि राहु बलवान है या मंगल बलवान बहुत बलवान है और राहु या शनि 10वे भाव मे राजयोग बनाकर बैठे है साथ ही छठा भाव और छठे भाव स्वामी यहाँ गुरु बलवान है तब राजनीति में सफलता मिलेगी, राजनीति में आगे बढ़ना,अच्छा कैरियर/अच्छा भविष्य देगा।।
*उदाहरण:-* वृश्चिक लग्न में 10वे भाव स्वामी सूर्य बलवान होकर बुधया गुरु के साथ संबध बना ले औऱ शनि या राहु 10वे भाव से संबंध बना रहे है साथ ही छठा भाव/छठे भाव स्वामी मंगल बलवान है तब राजनीति में कैरियर बन जायेगा, राजनीति सफलता मिल जाएगी राजनीति में भविष्य बनाना एक अच्छी सफल कैरियर देगा।