सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने भाजपा को किया बेनकाब : सचिन जैन
संघोल टाइम्स/हांसी/21फरवरी,2024/मनमोहन शर्मा:
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए ऐतिहासिक निर्णय जिसमे चंडीगढ़ मेयर के बैलट दोबारा गिन आम आदमी पार्टी का मेयर बनाया गया, ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट ने किसी चुनाव के नतीजे जारी किए हो
आम आदमी पार्टी की इस जीत से गद गद हरियाणा प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सचिन जैन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लोकतंत्र की जीत बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा को बेनकाब किया है और देश ने चंडीगढ़ चुनाव के माध्यम से देखा कि किस प्रकार भाजपा शासन प्रशासन के बल पर धांधली कर चुनाव जीतती है, अब तक लोग भाजपा पर वोट चोरी का आरोप तो लगाते ही थे पर देश ने देखा कि भाजपा ने किस प्रकार चंडीगढ़ का चुनाव चोरी किया और अपने कार्यकर्ता को चुनाव अधिकारी बना कर कैसे धांधली कर अपना मेयर बनवा दिया, ये तो गनीमत है कि सारी धांधली सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई अन्यथा देश के सामने कैसे भाजपा की काली करतूत सामने आ पाती
जैन ने आगे कहा कि भाजपा देश से किसी भी तरह से विपक्ष को खत्म करना चाहती है कही वह ईडी सीबीआई से लोगो को डरा कर अपने दल में ले जा रही है, तो कही प्रलोभन देकर तो कहीं चुनावो में धांधली करके, अगर भाजपा सरीखी बड़ी पार्टी एक छोटे से मेयर चुनाव में इतनी बड़ी धांधली कर सकती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में क्या इसी दम पर वह 400 पार लाने का दम भर रही है अगर एक छोटे से चुनाव में भाजपा 25% वोटों की गड़बड़ी कर सकती है तो इतने बड़े स्तर पर होने वाले चुनाव में क्या करेगी
जैन ने कहा कि यह समय है कि लोग लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुकी भाजपा को देश प्रदेश से उखाड़ने का काम करे वरन वह दिन दूर नही जब व्यक्ति सांस भी भाजपा की मर्जी से ले पाएगा, आज भाजपा की कुनितियो से किसान, व्यापारी, छात्र, महिला पुरुष हर वर्ग परेशान है कोई भी वर्ग सरकार से अपनी मांग रखता है तो सरकार उनसे बात कर हल निकालने के बजाय युद्ध सरीखे हालत पैदा कर देती है और भाजपा के कार्यकर्ता तथा नेता सोशल मीडिया पर विपक्ष तथा न्याय मांगने वालों का ही दुष्प्रचार करते है
अंत में जैन ने कहा कि भाजपा ने आज भी अच्छे लोग है पर वे डर के मारे चुप्पी साधे है ऐसे लोगो से अपील है कि वह लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए अपने जमीर और देश से न्याय करे तथा आज ही भाजपा को त्याग दे वरना आप सत्ता में तो होंगे पर एक नेता की तरह नहीं एक गुलाम की तरह, एक बात और इस प्रक्रिया से पूरे देश ने देखा कि भाजपा को केवल आम आदमी पार्टी से डर लगता है और आम आदमी पार्टी ही भाजपा का डट कर सामना कर सकती है और वह दिन दूर नही जब देश प्रदेश से जनमत द्वारा आम आदमी पार्टी ही भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी
