संसद में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के साथ राजगुरू, सुखदेव की प्रतिमा भी लगे: पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन
****************************************
Sanghol Times/पंचकूला/Harminder Nagpal/23 March, 2024: शहीद-ए-आजम भगत सिंह की संसद में अकेले की प्रतिमा अधूरी है, इसलिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में भगत सिंह के साथ राजगुरू व सुखदेव की भी प्रतिमा लगाए। उपरोक्त शब्द हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन ने अंबाला शहर में सेक्टर 1 में स्थित भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की प्रतिमा पर उनके शहीदी दिवस पर पुष्प अर्पित करते हुए कहे। इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर, राष्ट्रीय सचिव राजिंद्र बिट्टू, सुरेश गुज्जर, नवरत्न गर्ग, आदर्श यादव मौजूद थे। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि आज वह वीरेश शांडिल्य के निमंत्रण पर शहीद भगत सिंह, राजगुरू सुखदेव के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि देने आए हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं शूरवीरों की बदौलत भारत को अपना तिरंगा, अपना संविधान मिला और 140 करोड़ जनता को इन शहीदों को एक दिन के लिए याद नहीं करना चाहिए बल्कि हर वक्त इन शहीदों को अपने दिल में रखना चाहिए। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री को मिलकर देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में अकेले भगत सिंह की प्रतिमा अधूरी है उनकी प्रतिमा के साथ राजगुरू और सुखदेव की प्रतिमा होनी चाहिए। इस अवसर पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भी पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भजन लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकवाद को कड़ी चुनौती दी और भजन लाल की सोच पर ही चंद्रमोहन भी शहीदों की सोच पर काम करते हैं और सच्चे देश भक्त हैं। वीरेश शाांडिल्य ने देश के युवाओं से आह्वान किया कि आओ देश की एकता और अखंडता के लिए देश के युवाओं को आगे आना चाहिए।
