किडनी, पेशाब, हाई शुगर, हाई बीपी, बैड कोलेस्ट्रॉल हर मर्ज की दवा है यह चाय – डॉ अर्चिता महाजन


Sanghol Times/बटाला/संघोल टाइम्स/ब्यूरो/07अप्रैल,2024 – डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रिशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्म भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार एवं पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित ने बताया कि अगर आपको किडनी की पेशाब की बीपी की कोलेस्ट्रॉल की शुगर की कोई भी समस्या है तो याद रखे मुट्ठी मक्का के बालों का काढ़ा बनाकर जरूर ले।सभी मक्का को पकाने अथवा छीलने के दौरान उसके बाल यानी रेशा को फेंक देते हैं। लेकिन औषधियों से भरपूर ये रेशा हमें किडनी के कई रोग के साथ-साथ डायलिसिस तक से बचा सकता है। इसका बना काढ़ा किडनी के बीमारियों में यदि सेवन करते हैं तो कई तरह के किडनी रोग होने से बचा जा सकता हैवजन घटाने के लिए बहुत बढ़िया कॉर्न सिल्क लो कैलोरी और डायटरी फाइबर से भरपूर होती है.यूरीनरी ट्रैक्ट हेल्थ में सुधार करता है .ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है एंटी इंफ्लेमेटरी गुण प्रदान करता है पाचन में सुधार करता है।आप पेशाब में जलन, लाल रंग का पेशाब आदि समस्याओं से परेशान हैं तो आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो सकता है। इसे यूरिन इंफेक्शन भी कहते हैं, जिससे राहत पाने के लिए भुट्टे के बाल की चाय बनाकर पी सकते हैं। यह हर्बल टी पुरुषों की प्रोस्टेट ग्लैंड को भी सही रखती है।सबसे बेस्ट रिजल्ट के लिये ग्रेविटी साइंस का लाभ उठाएं, इसके लिए किडनी पेशेन्ट अपनी चारपाई/बेड के पैर की साईड बेड के पैरों के नीचे 1,-1 ईंट लगा दे,जिससे बेड पैर की साइड से 10 डिग्री ऊँचा हो जाए, ओर सर की साइड नीचा हो जाये,अगर आप ऐसा करते हैं और इस चारपाई पर लेटते हैं तो किड़नी बहुत तेजी से ठीक हो जाती है। डॉ अर्चिता महाजन रोज सुबह 10 00 बजे से 12 00 बजे तक सेवा भारती सेवा धाम कपूरी गेट और दोपहर बाद 3 00 बजे से 5 00 बजे तक मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ हंसली ब्रिज बटाला (सरपरस्ती अधीन भगत श्री कुणाल जी) क्लीनिक में सेवा में उपलब्ध है
