
राधे मां को चना ने कंजक चूड़ा, सुहाग चुडा भेंट कर किया सम्मानित
मुकेरियां/Sanghol Times(हरमिंदर नागपाल)17 April,2024 – राधे मां जो कि मुंबई से मुकेरिया में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण कार्यक्रम के अधीन राशन वितरण करने आए थे । उन्होंने वहां तकरीबन 4000 हजार लाभार्थियों को राशन बांटा । उन्होंने वहां अमृतसर के प्रसिद्ध समाज सेवक गुरचरण सिंह चना चूड़े वाले और उनके साथी सुदर्शन राम, राजेश शर्मा, सुमन शर्मा को विशेष तौर पर आमंत्रित किया। चना ने वहां कंजक चूड़ा जय माता दी राधे मां जी के नाम का अंकित सुहाग चूड़ा और लाल चुनरी उन्हें अर्पित की। चना जो की 2007 से राधे मां के समागमों में शामिल हो रहे हैं और उन्हें समर्पण भाव से चूड़ा भेंट करते हैं ।इसमें उनके परिवार के संपूर्ण सदस्यों का सहयोग रहता है । इस अवसर पर मां के अन्य सेवक नंदी बाबा टल, भूपेंद्र सिंह, हरजिंदर सिंह, मेघा सिंह, मनीष सिंह इस अवसर पर मौजूद थे।