*एशियन एस्ट्रोलोजर क्लब लुधियाना की ओर से ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु सलाहकार बख्शीश सिंह बावा जी को ज्योतिष की सेवाओं के लिए किया गया सम्मानित* –
एशियन एस्ट्रोलोजर क्लब की ओर से पंजाबी भवन लुधियाना में कराया गया ज्योतिष सम्मेलन
—
Sanghol Times News
ज्योतिष एक ऐसी महान विद्या है जिस का प्राचीन काल में बहुत खूब सदुपयोग होता रहा है । देश के पुर्वज ज्योतिषाचार्यों द्वारा की गई गणना से भविष्य में होने वाली घटनाओं का सटीक अनुमान लगाए जाने की अनेकों मिसालें हमारे धार्मिक ग्रंथों में मिलती हैं । महाऋषि पराशर व भृगु ज्योतिषाचार्यों द्वारा रचित पुस्तकें आज भी उपयोग में लाई जाती हैं तथा वेदों में इसका बहुत अच्छे से वर्णन किया गया है इस लिए ज्योतिष एक शात्र है और विज्ञान भी है । ये विचार पंजाबी भवन लुधियाना में देश भर से एकत्रित हुए मान्यवर ज्योतिषाचार्यों के एक संमेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए लोक सभा के सांसद श्री मुहम्मद सदीक ने पृकट किए । एशियन एस्ट्रोलोजर के चेयरमैन सुखमिंदर, प्रधानाचार्य वरिंदर कौर तथा राजा मोदगिल की अगुवाई में करवाए गए इस संमेलन में ज्योतिष विज्ञान में किए जा रहे खोज कार्यों पर प्रकाश डाला गया ।
एशियन एस्ट्रोलॉजर लुधियाना की ओर से करवाये गयी कॉन्फ्रेंस मे विशेष अतिथि के तौर पर ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु सलाहकार बख्शीश सिंह बावा जी जीरकपुर से पहुंचे। ज्योतिष हमारा मार्गदर्शन करता है जैसे डॉक्टर एक्स्ट्रा देखकर मरीज को उसके स्वास्थ्य के बारे में बताता है इसी प्रकार एक ज्योतिषाचार्य उनकी जन्मपत्री देखकर उनके ग्रहों के बारे में बताते हैं कि आने वाले जीवन में क्या घटित होगा किस प्रकार से वह अपने जीवन को चलाएं। म इस सम्मेलन में देश भर के नामी ज्योतिषियो ने भाग लिया , जिन में रूड़की से ज्योतिषाचार्य गोपाल राजू , जोधपुर से शंकर सिंह राजपुरोहित , देहरादून से पी पी एस राणा जी , मोगा से श्री अक्षय शर्मा, फिरोजपुर से धरमिंदर बंसल, ज्योतिष आचार्य एवं टैरो कार्ड रीडिंग तारनजीत कौर दिल्ली से ,ब्रिज मोहन सेखड़ी दिल्ली से, अश्वनी गौतम कुलक्षेत्र से , रजनीश सूद चंडीगढ़ से , राजेश विशिष्ट पंचकूला से , श्री कमलदेव जी , बबिता अग्गरवाल , मीना कुमारी , योगिता मां जीरकपुर , आचार्य पम्मी, अंजू शर्मा , मोनिका वालिया आदि ने बोलते हुए ज्योतिष के आवाम , ओर ज्योतिष के महत्त्व पर चर्चा की ।
श्रीमती रासवीन कौर जुडिशल मजिस्ट्रेट ओर एशियन टीम के सुखमिंदर जी, वरिंदर कौर , सभी को सन्मान चिन्ह दे कर सन्मानित किया ।