सिद्धू मुसेवाले के पिता ने गृहमंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात करी
—–
दोषियों को सख्त सजा देने की माँग
—
संघोलटाइम्स ब्यूरो/चंडीगढ़/4जून,2022 – सिद्धू मुसेवाले के परिवार ने आज भारत के गृहमंत्री श्री अमित शाह के साथ मुलाकात करी । चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर करी गयी एक मुलाकात में परिवार ने मांग करी है कि उनके सपुत्र के कातिलों को तुरंत गिरफ्तार करके उनको सख्त से सख्त सजा दी जाए । परिवार ने उनके कत्ल की जांच किसी केंद्रीय एजैंसी से करवाने की मांग करती है इसी दौरान अमित शाह ने परिवार के साथ दुख को सांझा किया । यह मुलाकात केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की कोशिश के साथ करवाई गई ।