टिकट चैकिग स्टाफ ने ट्रेन में सफर कर रहे अकेले बच्चे को सुरक्षा देकर अपना कर्तव्य निभाया
जैतो/09 सितम्बर (रघुनंदन पराशर ): उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि 8-09-2024 को रेलगाड़ी संख्या-12925 (पश्चिम एक्सप्रेस) जो मुंबई सेंट्रल से अमृतसर आ रही थी, में सीआईटी श्री मनोज चौहान (मुख्यालय अमृतसर) को टिकट चैकिंग के दौरान वातानुकूलित कोच ए-2 में एक अकेला बच्चा यात्रा करते हुए मिला। जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष थी। टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा पूछने पर उस बच्चे ने अपना नाम, पिता का नाम और उनका मोबाइल नंबर भी बताया। बच्चे ने बताया कि वह अपने परिवार से झगड़ा करके घर से भाग आया है। टिकट चैकिंग स्टाफ ने अपनी सूझबुझ का परिचय देते हुए इस बच्चे को आरपीएफ, फगवाड़ा को सपुर्द किया ताकि यह बच्चा किसी गलत हाथों या किसी मुसीबत में न पड़ जाए। बच्चे के माता-पिता ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया तथा टिकट चैकिंग स्टाफ की सराहना की। बच्चे को बचाने के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ ने अद्भुत कार्य किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए सीआईटी श्री मनोज चौहान को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।