
प्रभ आसरा ने अंधेरी रात में नाले के किनारे पड़े लावारिस मासूम को अपनाया
मोरिंडा/संघोल-टाइम्स/राधेश्याम शर्मा/29.09.2024 – बेघरो के लिए घर के नाम से प्रसिद्ध संस्था प्रभ आसरा कल एक और मासूम के लिए सहारा बनी। संस्था मुखी भाई शमशेर सिंह और बीबी राजेंद्र कौर ने बताया कि कल रात्रि 8:15 बजे के करीब इस कलयुगी समाज के प्रति अपनी वफा सिद्ध करते हुए किसी इंसानियत के देवता ने खरड़ कुराली मेन हाईवे के साथ लगते नाले पर तकरीबन डेढ़ वर्ष का बच्चा लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद तुरंत वह उसी स्थान पर पहुंचे और बच्चे को संस्था में ले आए। जिला बाल भलाई अफसर मोहाली और चिल्ड्रन वेलफेयर समिति मोहाली को सूचित किया गया । इसके उपरांत बच्चे के स्वास्थ्य की जांच पडताल के लिए सरकारी अस्पताल मोहाली में ले जाया गया। यहां पर पता लगा कि बच्चा मानसिक तौर पर कुछ कमजोर है। जांच और रिपोर्ट के अनुसार इलाज शुरू करवा कर बच्चे को वापिस प्रभ आसरा संस्था में लाया गया। यहां पर उसके लिए जरूरी सहूलते मोहिया करवा कर बड़े अच्छे से देखभाल शुरू कर दी गई है।