भोजपुरी कलाकार एवं सांसद रवि किशन रविवार को करेंगे भाजपा की रैली को सम्बोधित
SangholTimes/चंडीगढ़/HarminderNagpal/11जून,2022 –
भोजपुरी फिल्मी कलाकार प्रशिद्ध गायक एवं उत्तरप्रदेश के गोरखपुर सीट से लोकसभा सांसद रवि किशन रविवार को चंडीगढ़ भाजपा की रैली में शामिल होंगे ओर जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा सुशासन और गरीब कल्याण अभियान के तहत रविवार 12 जून को सांय 4.30 बजे से भाजपा चंडीगढ़ द्वारा सब्जी मंडी ग्राउंड विकास नगर मौली जागरां में विशाल रैली एवं जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भोजपुरी कलाकार प्रसिद्ध गायक एवं लोकसभा सांसद रवि किशन ने मुख्य रूप से हिस्सा लेंगे व जनसभा को संबोधित करेंगे।
रवि किशन उत्तरप्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से वर्तमान में सांसद है जिस सीट से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसद रहे थे ।