उद्यान विभाग द्वारा बागवानी के विकास हेतु महिला सशक्तिकरण विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन
धर्मशाला/10जून,2022(विजयेन्दर शर्मा) – उद्यान विभाग द्वारा विकास खण्ड रैत की ग्राम पंचायत रेहलु में ‘बागवानी के विकास हेतु महिला सशक्तिकरण’ विषय पर हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में उद्यान अधिकारी, संजीव कटोच ने इ-उद्यान और माबाइल एप्प के बारे में और विभाग द्वारा चलाई जा रही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यान) डॉ. सरिता शर्मा ने महिलाओं को मौन पालन, खुम्ब उत्पादन, संरक्षित खेती, हरित गृह, फूलों, सब्जियों एवं फलों की खेती अपनाकर आमदनी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। बागवानी विकास परियोजना के फैसिलिटेटर उमेश और चाहत महिलाओं को समूह बनाकर बागवानी के कार्य करने की सलाह दी। विभाग द्वारा महिलाओं को फूलों के पौधे भी आबंटित किए गए।
प्रधान, ग्राम पंचायत, सीमा देवी ने शिविर के आयोजन के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया।
इस शिविर में किला, सकैयु और रेहलु की लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया।