
राहगीरों के लिए छबील लगा,पिलाया मीठा शर्बत
Chandigarh- जय हिन्द मंच की राष्ट्रिय महिला अध्यक्ष एवं समाजसेविका डॉ मीना गर्ग द्वारा निर्जला एकादशी के पावन उपलक्ष्य पर छबील लगाई गई। साथ ही सेक्टर 15-24,Chandigarh के विभाजित सड़क पर आयोजित कार्यक्रम में फल का प्रसाद भी वितरित किया।
अपनी टीम सहित मीठे जल का सेवन करवा सैंकड़ों लोगों की प्यास बुझाई। डॉ गर्ग ने बताया की भारतीय संस्कृति के इस पावन पर्व पर आपसी भाईचारे को और मजबूत करना ही कार्यक्रम का उद्देश्य था।