फैस्टिवल सीजन में सडक़ों, रेल मार्गों पर धरने व जाम बंद हों : राजू चहल
फगवाड़ा/SANGHOL-TIMES/21 अक्टूबर (शिव कौड़ा) फैस्टिवल सीजन में सरकार को कम से कम आम कारोबारियों, व्यापारियों, दुकानदारों, यात्रियों और राहगीरों की परेशानी के प्रति संवेदनशील होना चाहिये और सडक़ों तथा रेल मार्गों पर रोजाना लगने वाले धरनों व ट्रैफिक जाम को सख्ती से रोकना चाहिये। यह बात शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) फगवाड़ा के चेयरमैन राजीव चहल (राजू) ने आज यहां वार्तालाप में कही। उन्होंने कहा जाम की वजह से गाडिय़ों में बिलखते बच्चे, परेशान होती महिलाएं और आक्रोषित जनता खुद को बेबस महसूस करती है। जाम में फंसे लोग ही बता सकते हैं कि उनका दर्द क्या है जबकि उनका कोई कसूर भी नहीं होता। कारों, बसों, रेलगाडिय़ों में सफर करने वाले छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं और वृद्धों या बीमार लोगों के प्रति धरनाकारियों में किसी तरह की कोई रहमदिली नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब की विडंबना है कि पहली बार ऐसी सरकार सत्ता में है जिसे कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है। त्यौहारी सीजन में कारोबारियों का लाखों रुपए का निवेश दाव पर होता है और ग्राहक भी बड़ी संख्या में एक शहर से दूसरे शहर खरीददारी के लिये निकलते हैं। उस पर विवाहों का सीजन शुरु है लेकिन आम लोगों की न तो धरनाकारियों को कोई चिंता है और न सरकार को। राजू चहल ने कहा कि अपने अधिकार के लिये आंदोलन करने का सभी को अधिकार है लेकिन दूसरों को परेशान करके अपना हक मांगना कहां तक उचित है? यदि धरने लगाने वाले जनता की समस्या का ध्यान रखेंगे तो ही जनता का समर्थन उन्हें मिलेगा वरना दबी जुबान में ही सही लोग उनकी आलोचना ही करेंगे। इस दौरान सोसायटी के प्रधान शिव शर्मा ने पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब से पुरजोर मांग कर कहा कि प्रदेश की जनता को रोजाना के धरनों से राहत दी जाये। बेशक इसके लिये सख्त कदम ही क्यों न उठाने पड़ें। वरना चंद लोगों को खुश करने के लिये समूची जनता का विश्वास खोना पंजाब सरकार को भविष्य में बहुत महंगा पड़ेगा।
फोटो:-
