पंजाब में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए चलाया सर्च अभियान
—
संघोलटाइम्स/12जून,2022/ जीरकपुर/रमन जुनेजा – कांग्रेस नेता और विश्व प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसे वाला के कत्ल होने के बाद पंजाब में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है । जीरकपुर के साथ पढ़ते डेराबस्सी इलाके में 2 दिन पहले एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर से एक करोड रुपए की लूट का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था । खरड़ इलाके में प्रेम ज्वेलर्स की दुकान से कुछ अज्ञात गन पॉइंट पर सोने और चांदी से भरे हुए बैग छीन कर ले गए ।
जीरकपुर से अपराध को रोकने के लिए वीआईपी रोड पर स्थित पेंटा होम्स में आज सुबह जीरकपुर पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों को लेकर डीएसपी एन एस माहल ने सर्च अभियान चलाया ।
डीएसपी एन एस माहल ने बताया कि जीरकपुर में अपराधीकरण को बिल्कुल भी नहीं पनपने दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि सर्च अभियान एसएसपी मोहाली श्री विवेक सोनी के दिशा निर्देश अनुसार चलाया गया है उन्होंने बताया कि जिन फ्लैट मालिकों ने किरायेदारों या अपने नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाई हुई उन पर बनती कार्रवाई की जाएगी ।
थाना प्रमुख जीरकपुर दीपिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि जीरकपुर में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा । उन्होंने नगर निवासियों से अपील की कि वह भी पुलिस का पूरा सहयोग करें ताकि जीरकपुर में अपराध ना पनप सके ।