पीजीआई प्रबंधन ने जैक को किया सम्मानित
—
कोरोना में रक्तदान शिविर लगाकर की थी मदद
—
संघोल टाइम्स/12 जून,2022/ जीरकपुर/रमन जुनेजा – जीरकपुर वासियों की समस्याओं के समाधान की लड़ाई लडऩे के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने जैक रैजीडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन को पीजीआई प्रबंधन ने कोरोना काल के दौरान रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए सम्मानित किया है।
पीजीआई चंडीगढ़ डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसन (ब्लड सैंटर) द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरियाणा व पंजाब की उन संस्थाओं को सम्माति किया गया जिन्होंने कोरोना काल में रक्तदान शिविर का आयोज करके जरूरतमंद लोगों की मदद की थी।
जैक प्रधान सुखदेव चौधरी ने पीजीआई प्रबंधन से यह सम्मान हासिल करने के बाद कहा कि कोरोना के दौरान एक समय ऐसा भी आया था जब पीजीआई के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई थी। उस समय जैक न केवल रक्तदान शिविर का आयोजन किया बल्कि जैक के कई सदस्यों ने लोगों की मांग पर उन्हें रक्त भी मुहैया करवाया।
इसी उपलक्ष्य में उत्साहित करते हुए पीजीआई प्रबंधन द्वारा आज सम्मानित किया गया। सुखदेव चौधरी ने कहा कि जैक द्वारा भविष्य में भी इस तरह के सामाजि कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा।