
दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये यात्री जान जोखिम मे डाल कर करते है रेलवे लाइन पार
….
….
तरावड़ी/SANGHOL-TIMES/17जनवरी,2025(राजकुमार खुराना) – तरावड़ी स्टेशन से हजारों यात्री रोजाना सफर करते है। आजकल सुबह धुंध होने की वजह से ज्यादा रेलवे लाइन को पार करने का खतरा बना रहता है। स्टेशन पर उपरगामी पुल ना होने पर हजारों यात्री जान जोखिम में डालकर ट्रेन पकडऩे के लिए रेलवे लाइनों को बीचो-बीच पार करके एक दूसरे प्लेटफार्म पर जाते हैं । रेलवे लाइन पार करते समय कई यात्री मौत के काल में चले गए हैं। रेलवे की ओर से स्टेशन पर ऊपरगामी पुल न होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिकतर परेशानी महिलाओं को होती है जो छोटे-छोटे बच्चों व अपने सामान के साथ होती हैं रेलवे लाइन पार करने के लिये मजबूरी में उनको किसी अन्य यात्री की मदद मांगनी पड़ती है। यात्रियों का कहना है यह मजबूरी है कि दो नंबर प्लेटफार्म जाने पर के लिए उन्हें रेलवे लाइनों के बीचो-बीच से जाना पड़ता है उसमे हमेशा खतरा बना रहता है पता नहीं चलता कि किस तरफ से कोई ट्रेन ना आ जाए। रेलवे स्टेशन पर ऐसा कोई अस्थाई रास्ता भी नहीं बनाया गया। जिससे कि यात्री दूसरे प्लेटफार्म पर जा सकें। यात्रियों की यह मांग है कि रेलवे स्टेशन पर ऊपरगामी पुल बनाया जाए जिससे की इस समस्या का हल हो सके।
रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव राजू ठाकुर का कहना है कि हमने रेलवे को स्टेशन की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा था। जिसमें ऊपरगामी पुल, प्लेटफार्म नंबर पर शौचालय, कैमरे, लाइटें व प्रतीक्षालय की मांग की गई थी। जिसमें ऊपरगामी पुल की मांग को रेलवे ने मान लिया है और उसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है जल्द ही वह पुल बन जाएगा। जिससे यात्रियों को रेलवे लाइन को पार करने की समस्या दूर हो जाएगी।
रेलवे स्टेशन मास्टर कें पी. सिंह का कहना है कि हम नॉन स्टाप गाड़ी की बार बार सूचना देते रहते है। लेकिन कई बार यात्री सूचना को अनसुना कर रेलवे ट्रैक पार करते है। यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने ऊपरगामी पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जो कि मार्च के आखिर तक बनकर तैयार हो जाएगा और यात्रियों को उसका लाभ मिलेगा।
के. पी. सिंह, स्टेशन मास्टर तरावड़ी
फोटो न:-1– तरावड़ी स्टेशन पर जान जोखिम मे डालकर यात्री रेल लाइन पार करते हुये।
न:-2–सुबह छह बजे रेलवे ट्रैक पर खड़े यात्री
न:-3–स्टेशन पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज