महावीर जयंती पर तैरा पंथ
जैन समाज की ओर से प्रभात फैरी निकाली
….
हांसी/संघोल-टाइम्स/ब्यूरो/10अप्रैल,2025 –
महावीर जयन्ती के शुभ अवसर पर हांसी शहर के प्रमुख बाजारों से एक प्रभात फेरी निकाली गई । जिसमें भगवान महावीर जी के रास्ते पर चलते का संकल्प लोगो ने लिया ।
वीरवार को सुबह 5.30 बजे एक प्रभात फेरी तेरा पंथ समाज व 22 टोले समाज ने सामूहिक रूप से निकाली। प्रभात फेरी तेरापंथ स्थानक, गली भारत टाकीज से शुरू होकर किला बाजार, चौपटा
बाजार, सदर बाजार, बजरिया बाजार, धन्नी घाटी, प्रताप बाजार, डडल पार्क, लाल सड़क, हांसी से होते हुए वापिस तेरापंथ भवन, हांसी में पहुंची। डडल पार्क में 22 टोले समाज ने प्रभात फेरी में भाग लेने वालों को प्रसाद का वितरण किया।
प्रभात फेरी में समाजसेवी विनय जैन, प्रीतम जैन, नरेन्द्र जैन व काफी संख्या में समाज के गणमान्य पुरूष व महिलाएं शामिल हुए।
प्रातः 9.30 बजे तेरापंथ भवन हांसी में शासन श्री साध्वी भाग्यवती जी के सान्निध्य में महावीर जयन्ती का कार्यक्रम हुआ। सन्तोष जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। तेरापंथ महिला मण्डल हांसी की बहनों ने गीतिका प्रस्तुत की। प्रेम जैन ने भी गीतिका प्रस्तुत की। दर्शन जैन, अशोक जैन, चिराग जैन ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। मंच का संचालन रविन्द्र जैन ने किया। जैन विद्या के सभी परिक्षार्थियों को सम्मानित किया गर्या अर्हम जैन ने ए.आई.आर. 1, मुस्कान जैन ने ए.आई.आर.-2 हासिल किया। इन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। साध्वियों ने भी भगवान महावीर स्वामी का गुणगान किया।
