25 मोस्ट इन्फ्लुएंटीएल आइकन अवार्ड से सम्मानित डॉ, मीना गर्ग
—
SangholTimes//हरमिंदर नागपाल/23 जून 2022(चंडीगढ़-नई दिल्ली) – लोधी रोड,नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरेनशनल सेण्टर में डॉ. मीना गर्ग को बतौर सोशल – ह्यूमन अवेयरनेस एक्टिविस्ट के रूप में देश के 25 सर्वश्रष्ठ इन्फ्लुएंटीएल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विधायक सोमनाथ भारती, आईएएस रमेश तिवारी, निज़मुद्दीन खान व अन्य गणमान्य हस्तियों द्वारा प्राप्त हुआ।
डॉ. गर्ग ने एक बार फिर समाज सेवा एवं महिलाओं के उत्थान में की गयी अतुलनीय सेवाओं के लिए चंडीगढ़ का भारत की राजधानी में प्रतिनिध्त्व किया । देशभर से आये सेंकडों नामांकनों में अपनी कार्यशैली से यह स्थान प्राप्त किया।
हर उपलब्धि को एक प्रेरणा मानते हुए आगे भी डॉ.गर्ग ने अपने दायित्व का निर्वहन करते रहने की वचनबध्ता दोहराई एवं महिला सशक्तिकरण के लिए दुनिया भर में एक मिस्साल बनने का संकल्प लिया। गर्ग को बतौर सोशल – ह्यूमन अवेयरनेस एक्टिविस्ट के रूप में देश के 25 सर्वश्रष्ठ इन्फ्लुएंटीएल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विधायक सोमनाथ भारती, आईएएस रमेश तिवारी, निज़मुद्दीन खान व अन्य गणमान्य हस्तियों द्वारा प्राप्त हुआ।
डॉ. गर्ग ने एक बार फिर समाज सेवा एवं महिलाओं के उत्थान में की गयी अतुलनीय सेवाओं के लिए चंडीगढ़ का भारत की राजधानी में प्रतिनिध्त्व किया । देशभर से आये सेंकडों नामांकनों में अपनी कार्यशैली से यह स्थान प्राप्त किया।
हर उपलब्धि को एक प्रेरणा मानते हुए आगे भी डॉ गर्ग ने अपने दायित्व का निर्वहन करते रहने की वचनबध्ता दोहराई एवं महिला सशक्तिकरण के लिए दुनिया भर में एक मिस्साल बनने का संकल्प लिया।